window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); चैंबर के बाहर सफाई कर्मचारी घण्टों इंतजार करते रहे लेकिन नपा सीएमओ कुर्सी से गायब रहीं - MPCG News

चैंबर के बाहर सफाई कर्मचारी घण्टों इंतजार करते रहे लेकिन नपा सीएमओ कुर्सी से गायब रहीं

-चैंबर के बाहर सफाई कर्मचारी घण्टों इंतजार करते रहे लेकिन नपा सीएमओ कुर्सी से गायब रहीं
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।नगर पालिका परिषद की माली हालत में कोई सुधार नहीं आया है।जबकि जलकर संपत्ति कर सहित अन्य करों की सख्ती से वसूली अभियान हर महीने कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।नपा में सफाई कर्मचारी 89 हैं।नाला गैंग के 28 कर्मचारी हैं।नपा सीएमओ सुरेखा जाटव 28 कर्मचारियों का पीएफ पिछले 10 सालों से नहीं काटा गया।हर महीने झूठा आश्वासन देकर उन्हें टरका दिया जाता है।नगरीय विकास एवं स्थानीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह घोषणा की है कि दीपावली के पूर्व नपा कर्मचारियों को दो वेतन का भुगतान जल्दी कर दिया जाए।सफाई कर्मचारी महिला सफाई कर्मचारी तनख्वाह के लिए नपा सीएमओ चैंबर के बाहर घण्टों बैठे रहे।लापरवाही का आलम यह रहा कि नपा सीएमओ कुर्सी से गायब रहीं।
159 नपा कर्मचारियों को 3 महीने से वेतन भुगतान नहीं..…इनकी दीवाली क्या अंधेरे में मनेगी
नगर पालिका परिषद में 159 नपा कर्मचारी ऐसे भी हैं।जिन्हें पिछले 3 महीनों से तनख्वाह नहीं मिली है।जिससे आर्थिक तंगी की मार झेलने के लिए मजबूर हैं।अब तो हालात बिगड़ने लगे हैं।उनको दूध किराना दुकानदारों ने उधार देना लगभग बंद कर दिया है।उनके बच्चों के स्कूल कॉलेजों की फीस भी उन्हें जमा करना बाकी है।यह सभी कर्मचारी नपा दफ्तर के चक्कर काटने के लिए लाचार हैं।बुधवार को दोपहर नपा कर्मचारी वेतन भुगतान के सिलसिले में मुलाकात करने पहुंचे ।लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चैंबर से गायब रहीं।

Related posts

अतिवर्षा और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अधिकारी-कर्मचारी अवकाश पर नहीं जाए – मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोगों की जीवन रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें

MPCG NEWS

लाड़ली बहना योजना से जीवन में आ रहीं खुशियों की सौगात

MPCG NEWS

सांची में विश्व धरोहर सप्ताह का कलेक्टर अरविंद दुबे ने किया फीता काटकर शुभारंभ प्रदर्शनी में बौद्ध स्तूपों सहित प्राचीन किलों का बताया गौरवशाली अतीत

MPCG NEWS

Leave a Comment