window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ नगर परिषद ने दी बडी सौगात - MPCG News

चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ नगर परिषद ने दी बडी सौगात

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

 

*चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ नगर परिषद ने दी बडी सौगात*

 

कटनी/कैमोर-: आज नगर परिषद द्वारा विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन पर नगर के बच्चों को बडी सौगात देते हुए चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ किया । नगर के बच्चों व हजारो पालको की उपस्थिति मे नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने फिता काट कर पार्क का शुभारंभ किया। आज के दौर मे बच्चों के लिए खेल और खेल मैदान का आभाव देखा जाता है किन्तु कैमोर नगर परिषद के जन प्रतिनिधियों ने बच्चों के हित मे विचार विमर्श कर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन के साथ बच्चों को बडी सौगात दी नगर के बच्चों मे अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है साम होते ही बच्चे पार्क मे आकर अपने अपने हिसाब से खेल मे व्यस्त हो जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद द्वारा बच्चों को ट्राफी व अतिथियों का मुह मिठा कराया गया।

*संजय सत्येंद्र पाठक का आभार जताया अध्यक्ष ने*

कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा ने इस मौके पर कहा की कैमोर का विकास संजय सत्येंद्र पाठक के सहयोग से ही मुमकिन हो रहा है नगर परिषद की तरफ से मै विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का आभार प्रकट करती हू।

*पार्षदों और विधायक से प्रेरणा प्राप्त कर विकास करते हैं*

नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष केवट ने कहा की नगर विकास की प्रेरणा हमे अपने विधायक और नगर परिषद के सभी पार्षदो अधिकारी कर्मचारियों से प्राप्त होती है आगे भी हम इस विकास विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन से आगे ले जाएगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने भी कहा की आज के बच्चो मे मोबाइल दिमाग को केंद्रित कर रहा है ऎसे मे पालको की चींता बढती जिस रही है इसी चिंता पर परिषद ने कार्य किया और चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ आज किया गया।

*उपस्थित जनो मे*

नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा संतोष परौहा प्रथ्वीराज सिंह हाईकोर्ट अधिवक्ता बृम्हमूर्ती तिवारी राकिंकर तिवारी अमित शर्मा बिहारी यादव दिपक यादव मोती कोल पार्षदों मे शांति यादव अनिता कोल विनिता कोल रिजवान सद्दाम रिचा मनीष नावेद सरीफ पप्पू खान राजेश पांडे अनिता सेन गणमान्य नागरिकों मे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू शर्मा प्रेमगेरा तानसेन राव उमेश दुवे शिवराज सिंह निरज शर्मा रज्जाक खान निलेश रजक मनीष नावेद के साथ साथ हजारो बच्चे व पालको की उपस्थिति रही।।

Related posts

अवैध उत्खनन की आशंका पर सीआईएसफ बीसीसीएल के सहयोग से पुलिस ने अवैध मुहाना बंद कराया

MPCG NEWS

कहार महासंघ ने पूर्व में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

MPCG NEWS

एनकेजे विद्युत मंडल सब स्टेशन के समक्ष कांग्रेस का धरना प्रदर्शन। विद्युत अपूर्ति एवं बढ़े हुए भारी भरकम बिजली बिलों के विरोध में सौपा ज्ञापन

MPCG NEWS

Leave a Comment