श्री नारायण संगीत एवं कला महविद्यालय के विद्यार्थियों ने दी सामूहिक प्रस्तुति
छिंदवाड़ा। राकेश कुमार बारासिया
विगत दिनों ग्वालियर में आयोजित विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह में आयोजित विशेष सभा तालदरबार में लगभग 1500 तबला वादकों की समवेत प्रस्तुति ने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया। उक्त प्रस्तुति में छिंदवाड़ा ज़िले का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री नारायण संगीत एवं कला महविद्यालय के लगभग चालीस विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें मोहित वर्मा, अक्षय राउत, अनुग्रह सुमेरा, हर्षित चौबितकर, सुनील मिनोटे, रुद्र मरकाम, मोनू यदुवंशी, अनघ श्रीवास्तव, कृष्णा सोनी, अनुज साहू, शरण्या बनारसे, सार्थक प्रजापति, ओम ठाकरे, आवि ओकटे, मनीष विश्वकर्मा, चिन्मय बहरा, रेणुगोपाल वर्मा, रामानुज डोईफोड़े, देवाशीष देशपांडे, भावेश नरवरे, कृष्णकांत साहू, अभिनव सराठे, मयूर सनोडिया, हिमांशु डेहरिया आदि शामिल हैं। साथ ही तानसेन समाधि स्थल के पास आयोजित ललित कला कार्यशाला एवं प्रदर्शनी में महाविद्यालय के बीएफए विषय के विद्यार्थियों अभिषेक चौकसे, ज्योत्स्ना कोलमकर, खुशी गुप्ता, प्रतीक उईके ने रंगोली एवं पेंटिंग्स के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों की सराहना प्राप्त की। इस अवसर पर संस्था विशेष रूप से प्रमुख डॉ. श्रीमती मृदुला शर्मा, एवं टीम लीडर के रूप में श्री अर्पित सोनी, राकेश नामदेव, हर्षदा बनारसे, दीपू चौरे उपस्थित रहे।