गरीबों को बांटे जाएंगे देशी मिट्टी के दिए रंगोली के रंग और पटाखे-समाजसेवी मनोहर मेहर चाइना के आयटम बिक्री का किया जा रहा बहिष्कार
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। धनोरा के समाजसेवी मनोहर मेहर ने गरीबों की झुग्गी बस्तियों में 10000 पैकेट रंगोली देशी दिए और पटाखों के पैकेट वितरित करने की योजना बनाई है। साथ ही उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच की ओर से चाइनीज दिए आइटम पर रोक लगाने और बहिष्कार की भी चेतावनी दी है।
सभी की मने दिवाली
दीपावली का यह त्यौहार सभी अमीरों और मध्यम वर्गी और गरीबों के मन ऐसी पवित्र भावना के साथ समाजसेवी मनोहर मेहर व उनकी मित्र मंडली गरीबों की झुग्गी बस्तियों में मिठाई से लेकर देशी दीपक रंगोली के पैकेट और पटाखों के लगभग10 हजार घर घर वितरित करने की योजना बनाई है।ऐसा वह पिछले 10-15 सालों से निरंतर करते चले आ रहे हैं।कमर तोड़ महंगाई के इस दौर में गरीबों के महंगी सामग्री उनकी पहुंच से दूर होती जा रही हैं ।ऐसे में उनकी मदद कर दिल को चैन सुकून मिलता है।उन्होंने पूर्वजों से पर हित की सीख लेकर गरीबों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं।