window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); गरीबों को बांटे जाएंगे देशी मिट्टी के दिए रंगोली के रंग और पटाखे-समाजसेवी मनोहर मेहर चाइना के आयटम बिक्री का किया जा रहा बहिष्कार - MPCG News

गरीबों को बांटे जाएंगे देशी मिट्टी के दिए रंगोली के रंग और पटाखे-समाजसेवी मनोहर मेहर चाइना के आयटम बिक्री का किया जा रहा बहिष्कार

गरीबों को बांटे जाएंगे देशी मिट्टी के दिए रंगोली के रंग और पटाखे-समाजसेवी मनोहर मेहर चाइना के आयटम बिक्री का किया जा रहा बहिष्कार
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन। धनोरा के समाजसेवी मनोहर मेहर ने गरीबों की झुग्गी बस्तियों में 10000 पैकेट रंगोली देशी दिए और पटाखों के पैकेट वितरित करने की योजना बनाई है। साथ ही उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच की ओर से चाइनीज दिए आइटम पर रोक लगाने और बहिष्कार की भी चेतावनी दी है।
सभी की मने दिवाली
दीपावली का यह त्यौहार सभी अमीरों और मध्यम वर्गी और गरीबों के मन ऐसी पवित्र भावना के साथ समाजसेवी मनोहर मेहर व उनकी मित्र मंडली गरीबों की झुग्गी बस्तियों में मिठाई से लेकर देशी दीपक रंगोली के पैकेट और पटाखों के लगभग10 हजार घर घर वितरित करने की योजना बनाई है।ऐसा वह पिछले 10-15 सालों से निरंतर करते चले आ रहे हैं।कमर तोड़ महंगाई के इस दौर में गरीबों के महंगी सामग्री उनकी पहुंच से दूर होती जा रही हैं ।ऐसे में उनकी मदद कर दिल को चैन सुकून मिलता है।उन्होंने पूर्वजों से पर हित की सीख लेकर गरीबों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं।

Related posts

भारत की एकता, अखण्डता एवं भाईचारा बनाये रखने मनाया जाता है स्वतंत्रता दौड़… संसदीय सचिव

MPCG NEWS

मुख्यमंत्री घोषणा क्र. 537 व 538 के संदर्भ मे कार्यशाला आयोजित।

MPCG NEWS

दिग्विजय सिंह के बजरंगदल पर बैन न लगाने के बयान पर बोले

MPCG NEWS

Leave a Comment