window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कॉलोनाइजरों ने कई क्षेत्र में काटी है कॉलोनियां सुविधाएं न होने से खड़ी हो रही समस्या,खाली प्लॉट बने - MPCG News

कॉलोनाइजरों ने कई क्षेत्र में काटी है कॉलोनियां सुविधाएं न होने से खड़ी हो रही समस्या,खाली प्लॉट बने

कॉलोनाइजरों ने कई क्षेत्र में काटी है कॉलोनियां सुविधाएं न होने से खड़ी हो रही समस्या,खाली प्लॉट बने

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

मुसीबत बारिश के पानी की निकासी का नहीं इंतजाम
रायसेन. नगर के खाली प्लॉटों में जमा बारिश के गंदे पानी से बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। गड्ढों एवं खाली प्लॉटों में बारिश का गंदा पानी जमा होने से मच्छरों की भरमार है। मच्छरों की संख्या में दिन दोगुना राज चौगुनी बढ़ोतरी हो रही है ।लेकिन नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतें खाली प्लॉटों में जमा पानी को न तो खाली करा रही है, न ही भरे हुए पानी में मच्छररोधी कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है। वहीं मच्छरों के काटने से लोग बीमार पड़ रहे हैं।
नगर की कुछ कॉलोनियों में भी खाली पड़े प्लॉटों में बारिश का गंदा पानी जमा है। गंदा पानी जमा होने से कॉलोनीवासियों को रात के अंधेरे में आने-जाने में जहरीले जीवों के काटने का भय बना रहता है। लेकिन इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर वार्ड क्रमांक 4 वीआईपी कॉलोनी शीतल सिटी कॉलोनी सांईबिहार कालोनी प्रिंस कॉलोनी रामपुर कालोनी श्रीजी सिटी कालोनी वार्ड 9 नगर से सटी ग्राम पंचायत खनपुरा श्रीराम कॉलोनी आदि क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में खुले प्लॉट में बारिश का पानी से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
ध्यान देने की उठी मांग: स्थानीय लोगों ने खाली प्लॉट से पानी निकासी की मांग उठाई है। वहीं इसमें मच्छरनाशक का छिड़काव के साथ-साथ साफ-सफाई कराने की मांग लोगों ने की है। वहीं जिन कॉलोनियों में कॉलोनाइजरों ने सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराई है उस पर भी संज्ञान लेने का जिला प्रशासन से लोगों ने अनुरोध किया है।
कान्हा धाम वीआईपी कॉलोनी रायसेन बायपास में गंदा पानी जमा: शहर के वार्ड 4 कान्हा धाम वीआईपी कॉलोनी के नजदीक नई विकसित होने जा रही कॉलोनी में खाली प्लॉटों में गंदा पानी जमा होने से बीमारियों का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने इसकी कई बार पार्षद दीपक थौरात से भी शिकायत की।लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद सीमा क्षेत्र की कान्हा धाम केप्लॉट में भरे पानी की निकासी का इंतजाम कराए।

Related posts

गैरतगंज सिलवानी गाडरवारा स्टेट हाइवे जुनिया के समीप-सड़क पार कर रहा बाघ टकराया कार से,बाघ हुआ घायल नाले और झाड़ियों में खून के मिले निशान

MPCG NEWS

गौवंश भी एक तीर्थ हैं,गौ माता कामधेनु हैं- स्वामी सदाशिव नित्यानंद गिरी महाराज

MPCG NEWS

हिन्दू बंटेगा तो कटेगा और फिर लुटेगा भी इसीलिए सनातन हिंन्दू एकता संगठित होने का परिचय दें,बोले महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी

MPCG NEWS

Leave a Comment