window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); किरण भारती को अमरेश कुमार भुईंया के टॉर्चर से तंग आकर कर लि आत्महत्या परिवार का रो-रो के बुरा हाल - MPCG News

किरण भारती को अमरेश कुमार भुईंया के टॉर्चर से तंग आकर कर लि आत्महत्या परिवार का रो-रो के बुरा हाल

धनबाद

 

कतरास

 

*किरण भारती को अमरेश कुमार भुईंया के टॉर्चर से तंग आकर कर लि आत्महत्या परिवार का रो-रो के बुरा हाल*

 

*किरण के हत्यारे को फांसी की सजा हो परिवार वालों ने प्रशासन से मांग की*

 

कतरास के ईस्ट कतरास कैलूडीह 11 नम्बर की रहने वाली किरण भारती ने आज सुबह 8:00 बजे के आसपास घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी किरण भारती को करीब दो सालों से प्रताड़ित की जा रही थी उसी मोहल्ले के रहने वाले अमरेश कुमार भुईंया जो सीताराम भुईंया का बेटा है करीब 2 सालों से किरण को जबरदस्ती प्यार करने पर मजबूर करता आ रहा था पर किरण उसकी बात नहीं माने जिस कारण अमरेश पूरे परिवार को हमेशा गाली मारपीट और प्रताड़ित करते रहा इसकी शिकायत 2 साल पूर्व जब कतरास के थाना प्रभारी सुषमा कुमारी हुआ करती थी उसे समय भी की गई थी उसे समय सुषमा कुमारी ने अमरेश को केस कर जेल भी भेज दिया पर वहीं के रहने वाले कुछ नेता उसे सपोर्ट कर दिए जिससे अमरेश जेल से निकलने के बाद रात दिन किरण भारती को तंग करते रहता था और अंततः किरण ने दुखी होकर अपनी जान दे दी जब उसकी लाश आज पोस्टमार्टम करके घर पर पहुंची तो माँ बाप भाई और पूरा परिवार रो रो के बुरा हाल था दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग और फांसी देने की मिन्नत कर रहे थे लड़की के परिजनों का कहना था कि दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए अमरेश किरण से एक तरफा प्यार करता था जिस कारण आज यह घटना घटी उसी मोहल्ले के रहने वाले राजकुमार दास और अर्जुन मुखिया पर अमरेश को पूरा सपोर्ट करने की बात भी कहें किरण के पिता राजू चौधरी अत्यंत गरीब व्यक्ति हैं जो दैनिक मजदूरी करते हैं मूर्तिका किरण भारती के भाई ने कहा कि जब हम लोग थाना में जाकर शिकायत करते थे तो थाना वाला पैसा मांगते थे कहते थे पैसा दो तब कार्रवाई करेंगे

रिपोर्टर मिलन पाठक

Related posts

युवा कांग्रेस का हल्लाबोल मुख्यमंत्री आवास भोपाल का घेराव कर किया जंगी प्रदर्शन

MPCG NEWS

MP में मौसम का यू टर्न: आज भी इन जिलों में बारिश के आसार, बेमौसम वर्षा से फसलों को नुकसान

MPCG NEWS

MP ब्रेकिंग: स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी, कंडक्टर-ड्राइवर के कैबिन में नहीं बैठ सकेंगे बच्चे

MPCG NEWS

Leave a Comment