घोड़ाडोंगरी। श्याम परिवार घोड़ाडोंगरी द्वारा नगर के दुर्गा चौक में श्याम कीर्तन का आयोजन 23 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार शाम 7 बजे से होने जा रहा है जहां छप्पन भोग, इत्र वर्षा,अलौकिक शृंगार ,अखंड ज्योत जलाकर बाबा का कीर्तन होगा जहां भजन प्रवाहक सुश्री रेशमी शर्मा समस्तीपुर, हर्ष शर्मा नागपुर और मनोज कॉमढे सारनी द्वारा श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगे कार्यक्रम स्थल रेलवे स्टेशन के पास दुर्गा चौक घोड़ाडोंगरी मैं शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा श्याम परिवार के अशोक मित्तल द्वारा सभी प्रेमियों से अधिक से अधिक बाबा श्याम के कीर्तन में पधारने सादर आमंत्रित हैं।