कलेक्टर दुबे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
गर्भवती महिला की मृत्यु होने के मामले में बरेली के स्त्री रोग विशेषज्ञ को एससीएन जारी करने के निर्देश
उदासीनता बरतने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई फटकार
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर दुबे ने जिले में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रमों पीआईएच चिन्हांकन एवं प्रबंधन आयुष्मान भारत मातृ-शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर दुबे ने बरेली में गर्भवती महिला की डिलीवरी के समय मृत्यु होने पर संबंधित स्त्री रोग विशेषज्ञ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही विकासखण्ड गैरतगंज बेगमगंज और बरेली में टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर पांच-पांच सीएचओ को नोटिस जारी करने के लिए कहा। इसी प्रकार उदासीनता बरतने वालीबरेली के सीएचओ पर कार्यवाही हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर दुबे ने बैठक में सीएमएचओ बीएमओ तथा चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को त्वरित और बेहतर उपचार मिले शत-प्रतिशत टीकाकरण हो स्वास्थ्य कार्यक्रमों और गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन कराएं। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत ग्राम पंचायतों व वार्डो में आयोजित हो रहे शिविरों में सभी 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों के कार्ड बनाए जाएं कोई भी छूटे नहीं। शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर दुबे ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं।
बैठक में बताया गया कि शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम टीकाकरण अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य 37749 के विरूद्ध अभी तक 23095 टीकाकरण हो गया है। गंभीर कुपोषित बच्चों का संस्थागत प्रबंधन अंतर्गत जिले में पोषण पुनर्वास केन्द्रों में बेड ऑक्यूपेन्सी 75 प्रतिशत और रिकवरी दर 95.5 प्रतिशत है। कलेक्टर दुबे ने बैठक में आरसीएच पोर्टल/अनमोल आधारित मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रमों मातृ मृत्यु प्रकरण आयुष्मान भारत निरामयम आयरन डेफिसियेंसी एनीमिया जागरूकता सीएम हेल्पलाईन परिवार कल्याण सेवाएं हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेंटर क्षय नियंत्रण कार्यक्रम सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री द्वारा जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों तथा गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में बीएमओ चिकित्सा अधिकारी महिला बाल विकास विभाग शिक्षा विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।