आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा –
स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय हरदा के सहयोग एवं मार्गदर्शन से लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा की एनएसएस इकाई द्वारा कलेक्टर कार्यालय में मतदान जागरूकता से संबंधित बैठक में सहभागिता की गई जिसमें एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती हर्षा जायसवाल एवं कालेज की कैम्पस एम्बेसडर सानिया खान शामिल रहीं।बैठक के अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय में ईवीएम मशीन द्वारा मतदान करने की पूर्ण प्रकिया समझाई गईं। जिले के अन्य महाविद्यालयों से आये सभी कैम्पस एम्बेसडर भी इस कार्यक्रम में शामिल थे।कार्यक्रम के अंत में संयुक्त कलेक्टर महोदय, श्री कैलाश चंद परते द्वारा बताया गया कि मतदान करना हमारा अधिकार है, मतदान अवश्य करें और सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित करें।