मुलताईं। थाना क्षेत्र के ग्राम मयावाड़ी में पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़े एक ग्रामीण की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। बताया जाता है कि ग्राम मयावाडी निवासी झाड़ू पिता झलक सलामें उम्र 55 साल जो कि सोमवार की शाम आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा रहा था। इस दौरान उसका अचानक संतुलन बिगड़ने से पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे परिजनों द्वारा सोमवार की रात उपचार के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती कराया।अस्पताल में घायल झाड़ू का डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा था, लेकिन मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे झाड़ू सलामे की मौत हो गई।पुलिस द्वारा मृतक के पुत्र दिनेश सलामे की सूचना पर मर्ग कायम किया है।