window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); आम आदमी पार्टी शहडोल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा दी गई गारंटी के बारे बताया -* - MPCG News

आम आदमी पार्टी शहडोल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा दी गई गारंटी के बारे बताया ——-*


——————————-
*आम आदमी पार्टी शहडोल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा दी गई गारंटी के बारे बताया ——-*
————————————
आम आदमी पार्टी शहडोल जिला इकाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माननीय अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा मध्य प्रदेश के जनता के हित में जिन कामों की गारंटी दी गई हैं उनके बारे में लोकसभा सचिव संतोष चौबे जिला अध्यक्ष अनूप शर्मा आरफाना बेगम संयुक्त सचिव ने पत्रकार बंधुओ को सम्भोधित करते हुए बताया की.

*बिजली गारंटी –*
*——————–*

1- दिल्ली और पंजाब की तरह हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी

2- मध्य प्रदेश के सभी गाँवो और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी

3- मध्य प्रदेश में सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिल माफ़ किये जायेंगे

*शिक्षा गारंटी —*
*———-*

1- मध्य प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी

2- दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलो को शानदार बनाया जायेगा

3- दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश में भी प्राईवेठ स्कूलो की नाजायज फीस नहीं बढ़ने नहीं देंगे

4- सभी कच्चे शिक्षको को पक्का किया जायेगा.

5- शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जायेंगे

6- शिक्षकों को शिक्षण के आलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जायेगा

*स्वास्थ्य गारंटी –*
*———————-*

1- दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम किया जायेगा

2- दिल्ली की तरह सभी दवाइया, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किये जायेंगे

3- दिल्ली की तरह हर गाँव और वार्ड में मोहल्ला क्लिनिक खोला जायेगा

4- मध्य प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालो को शानदार बनाया जायेगा और नये सरकारी अस्पताल खोले जायेंगे

5- सभी रोड़ एक्सीडेंट मरीजों को पुरे मध्य प्रदेश में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी

*भ्र्ष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश की गारंटी –*
*————————-*

1-दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश में भी भ्र्ष्टाचार पूरी तरह खत्म किया जायेगा.

2- किसी भी सरकारी दफ़्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा, दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे, आप उस फोन पर कॉल करके काम बताओ, कोई सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जायेगा.आपको किसी को रिश्वत देने की जरुरत नहीं होंगी.

*रोजगार गारंटी –*
*—————-*
1- हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जायेगा.

2- जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को रूपये 3000 हजार महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा.

3– लगभग 10 लाख बेरोजगारो को सरकारी नौकरी में भर्ती किया जायेगा.

4- नौकरियो की भर्ती में सिफारिश ओर भ्र्ष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी, आम जनता को को नौकरी के अवसर दिए जायेंगे.

*तीर्थयात्रा गारंटी –*
*———*——–*

1- दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश के सभी बुजुर्गो को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी.

2- वहां आना – जाना, रहना – खाना सब मुफ्त होगा.

*शहीद सम्मान राशि की गारंटी –*
*————————-*
1- भारतीय सेना और मध्य प्रदेश पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि दी जाएगी.

*कर्मचारी वर्ग के लिए गारंटी -* *————*————-
*
1- सभी विभागों के संविदा, प्लसमेंट, ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे.

2- संविदा व ठेका प्रथा बंद किया जायेगा.

आम आदमी पार्टी का हर एक निष्ठावान कार्यकर्ता घर घर जाकर अरविन्द जी की गारंटी को लोगो को देंगे और जागरूक करेंगे और सरकार बनाएंगे

Related posts

कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार निरीक्षण दल द्वारा कीटनाशक बीज तथा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का किया जा रहा कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार निरीक्षण दल द्वारा कीटनाशक बीज तथा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का किया जा रहा है आकस्मिक निरीक्षण।

MPCG NEWS

स्नेह यात्रा के माध्यम से समरसता का दिया संदेश,समरसता सह भोज का जगह जगह हुआ आयोजन””

MPCG NEWS

तहसील मुख्यालय गैरतगंज के जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत संदूक के घोना मंदिर पर महात्मा गांधी के संस्कारों पर चलने के लिए स्वच्छ भारत का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

MPCG NEWS

Leave a Comment