*अवैध उत्खनन की आशंका पर सीआईएसफ बीसीसीएल के सहयोग से पुलिस ने अवैध मुहाना बंद कराया*
*कतरास :* सोनारडीह ओपी क्षेत्र में अवैध उत्खनन की आशंका पर सीआईएसफ बीसीसीएल के सहयोग से पुलिस ने अवैध मुहाना बंद कराया । बीसीसीएल व सीआईएसएफ़ इस कारवाई से अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन जहां दर्जनों अवैध मुहानों से कोयला निकाला जा रहा है ,लेकीन वहां कारवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जाती है ।बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएसएफ का क्राइम अवैध माइंस को रोकने के लिए है वही बीसीसीएल अपने कर्मियों से जितना कोयले का उत्पादन नहीं करा पा रहा है उससे ज्यादा कोयले का उत्पादन अवैध कारोबारियों द्वारा किया जा रहा है।
रिपोर्टर मिलन पाठक