निमढाना।
जुन्नारदेव के ग्राम नीमढाना में आज सुबह 10:30 के लगभग एक ऑटो सवारी वाहन तेज रफ्तार से जा रहा था अचानक ऑटो के सामने पहिए में एक कुत्ता आ जाने के कारण ऑटो आनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें wcl के कर्मचारी बैठे हुए थे वहीं ओर भी सवारी ऑटो में सवार थी उनको भी हल्की-फुलकी चोट आई है। वाहन पलटने के साथ ही देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसमें सभी की मदद से ऑटो को सिधा किया गया है एवं लोगों को बाहर निकल गया। तत्काल ही एंबुलेंस 108 को फोन लगाया गया सुबह के समय ग्राम के ही झरना स्कूल जाने वाले बच्चे जा रहे थे जिसकी चपेट में बच्चे भी आ गए। उन्हें भी हल्की-फुलकी चोट आई है। 108 की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। किसी को गंभीर चोट नही आई है।