अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ मतदाताओं को किया गया सम्मानित
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर जिले के सभी मतदान केंद्रों में कार्यक्रम का आयोजन कर 80 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। मतदान केंद्र पनवार बघेलान में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने 80 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। उनके साथ सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल राहुल धोटे भी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार मतदान केंद्र नेबुहा एवं बरंबाबा में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही तथा उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा ने 80 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। नगर पालिका परिषद सीधी के 80 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को मुख्य नगरपालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल के नेतृत्व में उनके घर-घर जाकर शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। नगर परिषद मझौली के 80 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को उपखण्ड अधिकारी मझौली आर पी त्रिपाठी द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत एस एन द्विवेदी सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कुसमी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ज्ञानेंद्र मिश्रा द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री साकेत मालवीय के निर्देशन जिले के सभी मतदान केंद्र में वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो मतदान केंद्र में उपस्थित नहीं हो पाए उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।