window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); हिन्दू बंटेगा तो कटेगा और फिर लुटेगा भी इसीलिए सनातन हिंन्दू एकता संगठित होने का परिचय दें,बोले महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी - MPCG News

हिन्दू बंटेगा तो कटेगा और फिर लुटेगा भी इसीलिए सनातन हिंन्दू एकता संगठित होने का परिचय दें,बोले महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी

हिन्दू बंटेगा तो कटेगा और फिर लुटेगा भी इसीलिए सनातन हिंन्दू एकता संगठित होने का परिचय दें,बोले महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

महाराज,नपाध्यक्ष के निवास पर प्रेस कांफ्रेंस में
रायसेन।हिन्दू अगर बंटेगा तो कटेगा और लूटेगा भी।इसीलिए सनातन हिंदुओं को अब एकता नेक रहने की बेहद जरूरत है।यह बात श्री श्री10008 महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी महाराज श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा श्रीधाम वृंदावन ने नपाध्यक्ष सविता जमना सेन के पाटनदेव स्थित निवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही।उन्होंने बताया कि एक आवाज पर एक वर्ग समुदाय लोग संगठित होकर हमलावर हो जाते हैं उनको यह सोचना चाहिए कि अब उनको सपोर्ट करने वाली सरकारें अब नहीं रहीं।भारतदेश एक बार फिर दुनिया का विश्व गुरु बनेगा।
भारतीय संस्कृति पर मंडराया खतरा….इसे बचाने हिन्दू एकजुट हों
भारतीय संस्कृति पर वर्तमान में तेजी से खतरा मंडरा रहा है।जो देश हित में ठीक नहीं।ईसाई मिशनरियों के स्कूलों से पाश्चात्य संस्कृति बच्चों में प्रवेश कर रही है।टी शर्ट स्कर्ट की पहनावे की संस्कृति से बच्चों को बचाएं।संत समाज भी जातपात को खत्म करने लोगों को जगाने के लिए काम कर रहे हैं।
भारतीय संस्कृति पर मंडराया खतरा….इसे बचाने हिंदुओं को एकजुटता दिखाना जरूरी
भारतीय संस्कृति पर वर्तमान में तेजी से खतरा मंडरा रहा है।जो देश हित में ठीक नहीं। संस्कृति खत्म होने के मामले सामने आने से इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है।ईसाई मिशनरियों के स्कूलों से पाश्चात्य संस्कृति बच्चों में प्रवेश कर रही है।टी शर्ट स्कर्ट की पहनावे की संस्कृति से बच्चों को बचाएं।संत समाज भी जातपात को खत्म करने लोगों को जगाने के लिए काम कर रहे हैं।जबकि हमारे देश में सीता राधा अहिल्या सती सावित्री कौशल्या पैदा हुईं और अलग पहचान बनाई।हिन्दू अपने बच्चों अच्छी शिक्षा दीक्षा संस्कार दिलाने के साथ रानी झांसी रानी अवन्तिका रानी अवन्ति बाई लोधी जैसी बहादुर और निडर बनाएं।बच्चियों को लट्ठ तलवारबाजी और तीरंदाजी में निपुण बनाएं ताकि वह दुश्मनों से अच्छी तरह निपट सकें।हर घर में तलवार भाला लट्ठ होना जरूरी है।उन्होंने बालाजी बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा रामराजा मन्दिर ओरच्छा तक निकाली जा सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा का समर्थन में बोले कि हिंदुओं की एकता में यह मील का पत्थर साबित होगी।सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बुल्डोजर पर बेन के सवाल पर महमण्डलेश्वर योगी नवल गिरी महाराज बोले कम से कम इस कार्य में सुप्रीम कोर्ट को राहत देने का काम करना चाहिए।इस अवसर पर नपाध्यक्ष सविता जमना सेन पार्षद किरण राजकिशोर सोनीस्वामी विष्णु देवानंद महाराज स्वामी सरिलानंद गिरी,जितेंद्र मुकेश अशोक सोनी अशोक अभिषेक सेन मनोज यादव मौजूद रहे।

Related posts

गेहूं एवं तुअर के दाम में रही मजबूती,दालों पर महंगाई डायन का बुराअसर

MPCG NEWS

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी मैं जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट डॉ भारती को साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित

MPCG NEWS

6 अप्रेल को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का मंडला दौरा

MPCG NEWS

Leave a Comment