*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।नगर पालिका परिषद रायसेन द्वारा स्वच्छता को लेकर नपा सीएमओ सुरेखा जाटव स्वच्छता निरीक्षक शशिकांत मोहोड़ के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
गल्ला मंडी हाउसिंग बोर्ड रोड पर सैलून पार्लर संचालको द्वारा खुले में बालों का कचरा फेंकने पर चार सैलून पार्लर संचालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई और समझाइश दी गई। कटिंग के बाद बालों का कचरा खुले में ना डालें कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें।सब्जी मंडी रोड़ पर दुकानों के सामने डस्टबीन रखने और कचरा खुले में नहीं फेंकने के आदेश दिए।
[