window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); स्नेह यात्रा मे उत्कृष्ट कार्य के लिए काम को मिला सम्मान - MPCG News

स्नेह यात्रा मे उत्कृष्ट कार्य के लिए काम को मिला सम्मान

 

जुन्नारदेव

विकासखंड जुन्नारदेव में म. प्र.जन परिषद भोपाल के अंतर्गत विकासखंड जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा के अध्ययन केंद्र शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की अंतर्गत संचालित कोर्स समाज कार्य स्नातक व समाजकार्य परास्नातक कक्षाओं का संचालन संजय बामने के मार्गदर्शन मे प्रति रविवार आयोजित किया जाता इस रविवार सहायक प्राध्यापक आर. डी. वडिवा ( वाणिज्य) एवं मनोज मालवी सर (अर्थशात्र) की उपस्थिति में कक्षा का शुभारंभ किया सहायक प्राध्यापक आर. डी. वडिवा सर ने बताया कि नेतृत्व एक ऐसा कौशल है जो एक व्यक्ति को दूसरे लोगों के साथ संवाद करने, उन्हें प्रभावित करने और एक समूह के रूप में उनका नेतृत्व करने की क्षमता देता है। नेतृत्व के माध्यम से, एक व्यक्ति अपने समूह को एक साथ लाने में सक्षम होता है, उन्हें एक लक्ष्य के लिए जुटाता है और उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुँचाता है। नेतृत्व एक महत्वपूर्ण कौशल है जो किसी व्यक्ति के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में उपयोगी होता है। मनोज मालवी सर ने बताया कि किसी भी कार्य को एक निश्चित प्रक्रिया के माध्यम से उस कार्य के परिणाम तक पहुँचना जिसे हम लक्ष्य कहते हैं। लक्ष्य अपने कार्य के परिणाम तक पहुंचने की घटना हैं। किसी भी कार्य को परिणाम तक ले जाना हैं तो लक्ष्य पूर्व निर्धारित होना चाहिए। लक्ष्य के बिना किसी भी कार्य को अपने अंजाम तक पहुँचाना लगभग असंभव हैं ,लक्ष्य के बिना जीवन ने सफलता की कल्पना भी नहीं की जा सकती। क्योंकि सफलता प्राप्त करने में लक्ष्य बड़ी भूमिका अदा करता हैं। जीवन में जो लोग भी सफल हुए हैं वें सभी अपने लक्ष्य के प्रति स्पष्ट थे । ओर उनका लक्ष्य पूर्व निर्धारित था। इसके बाद स्नेह यात्रा मे उत्कृष्ट कार्य के लिए एमएसडब्ल्यू छात्रा योगीता मर्सकोले और छात्र सवीन सरयाम को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस रविवार कक्षाओं में छात्र-छात्राओं का फील्ड कार्य वोंकेशनल एवं जेनेरिक विषयों एवं असाइनमेंट के बारे में बताया गया।शासकीय महाविद्यालय अध्ययन केंद्र जुन्नारदेव मे मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का जंबूरी मैदान मे आयोजित लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छात्र- छात्रों को दिखाया गया इस कार्यक्रम मे विकास खण्ड समन्वयक संजय बामने परामर्शदाता- सरजू विश्वकर्मा, मोनिका चौधरी व समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे

Related posts

मनमानी: निजी बस संचालकों पर परिवहन विभाग के अफसर मेहरबान भोपाल तक जाने के लिए बिठाते हैं, लेकिन यात्रियों के लिए रास्ते में ही उतार देते हैं

MPCG NEWS

वन महकमे के अधिकारियों की नाकामी: पुराने ट्रांसपोर्ट परमिट पर विभाग ने सौंप दी बेशकीमती लकड़ी

MPCG NEWS

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मण्डीदीप क्षेत्र की 10 नवीन औद्योगिक इकाईयों का किया वर्चुअली लोकार्पण

MPCG NEWS

Leave a Comment