थाना प्रभारी एवं बीआरसी की समझाइश पर शिक्षक के माफी मांगने के बाद खत्म हुआ धरना प्रदर्शन
मुलताईं। नगर के सीएम राइस स्कूल में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने एक शिक्षक से नाराज स्कूल में जमकर हंगामा मचाते हुए नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया।जिसके बाद स्कूल प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी वहीं बीआरसी को जानकारी मिलने पर वे भी स्कूल पहुचे और शिक्षक को समझाइश देने के बाद शिक्षक द्वारा अपने कहे हुए शब्द वापस लेने पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। बताया जाता है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैतुल के जिला संयोजक पियूष वाघमारे एवं नगरमंत्री दीपेंद्र पठाड़े अन्य सदस्यो के अनुसार बीते 28 जुलाई को दोपहर करीब दो बजे नगर के सीएम राइस स्कूल में विद्यार्थियो को सदस्य बनाने पहुचे थे। जो कि प्राचार्य संदीप गणेशे से उनके केबिन में बैठकर चर्चा कर रहे थे।उस दौरान शिक्षक ब्रजमोहन अग्रवाल ने उन्हें यह कह दिया कि ऐसे छोटे मोटे संगठन बहुत आते है। मेरे सभी से संबंध है मैं सभी को एक लाइन से पिटवा दूंगा।जिसके बाद प्राचार्य द्वारा उन्हें 3 अगस्त को स्कूल में सदस्य बनाने की अनुमति दी थी। तब वे स्कूल से चले गए थे। जिसके बाद सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र दोपहर करीब सवा दो बजे स्कूल पहुचे तो उन्हें प्राचार्य श्री गणेशे ने पूछा तो उन्होंने कहा कि आप से कोई परेशानी नही है। उनके साथ शिक्षक ब्रज मोहन अग्रवाल ने अभद्रता की है। यह कहकर वे शिक्षक ब्रजमोहन अग्रवाल पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे।जिसकी सूचना स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस को देने पर टीआई प्रज्ञा शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचीं वहीं बीआरसी आशीष शर्मा भी स्कूल पहुचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों एवं शिक्षक ब्रज मोहन अग्रवाल को समझाइश दी। जिसके बाद शिक्षक श्री अग्रवाल ने प्रदर्शनकारियों के सामने जाकर अपने कहे हुए शब्द वापस लेने की बात कही। वहीं 3 अगस्त को स्थानीय सदस्यो को मुलताईं भेजकर छात्रों सदस्य बनाने का कहा जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे के प्रदर्शन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।