window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बिजली चोरी पर हुई कार्यवाही की जानकारी देने बच रहे अधिकारी - MPCG News

बिजली चोरी पर हुई कार्यवाही की जानकारी देने बच रहे अधिकारी

खैरवानी में मिले बिजली चोरी के प्रकरण, लाइनमैन धोटे की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल ?

जीत आम्रवंशी, 9691851267
सारनी। विद्युत विभाग जो शासन प्रशासन को अंधेरे में रखते हुए धड़ल्ले से राजस्व की चोरी करवा रहा है इसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार को ग्राम पंचायत खैरवानी में हुई कार्यवाही का है, जहा पर एक मोहल्ले में मामला दर्ज किया और दूसरे मोहल्ले को ऐसे ही छोड़ दिया गया ।

सुर्खियों में छाने वाले सारनी के विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गजब का कारनामा कर दिखाया, जब कोई शिकायत करता जानकारी दे तब मुंह दिखाई की कार्यवाही करते हुए यह छुपाया जाता है की सारनी विद्युत वितरण केन्द्र अंतर्गत आने वाली ग्राम खैरवानी में बिजली चोरी के दर्जनों प्रकरण बन सकते थे परंतु नही बनाए गए । आखिर वर्षों से एक ही स्थान पर जमे लाईन मैन घोटे क्यों उच्च अधिकारियों को नही बता रहे की किन किन स्थान पर बिजली की चोरी हो रही पूरी जानकारी होने के बाद भी घोटे लाईन मैन शासन प्रशासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान करवा रहे है ? गौरतलब रहे की बैतूल जिले के सारनी विद्युत विभाग कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा फर्जी कनेक्शन, फर्जी बिल, बिजली चोरी की लगातार सूचनाएं, समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरे ये बयां करती है की विभाग के स्थाई कर्मचारी लाखों रुपए की तनख्वा लेने के बाद भी लालच से मोह भंग नहीं हो रहा है ।

जी हा आपको बता दे सारनी विद्युत वितरण केन्द्र अंतर्गत आने वाली ग्राम खैरवानी में 3 अक्तूबर गुरुवार को बिजली चोरी के प्रकरण में बड़ी कार्यवाही की गई। जिसमे कई घरों में बिजली चोरी करना दिखाई दिया। हालाकि खबर लिखे जाने तक विभाग के अधिकारी प्रमोद वरकड़े ने कोई जानकारी नही दी। अब सवाल तो यह बनता है की ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ लाइनमैन धोटे की कैसी कार्यप्रणाली है जो बिजली की चोरी को नही देख पाए, कितने दिनों से हो रही थी चोरी कौन भरेगा शासन को हुए नुकसान की भरपाई? क्या बिजली चोरी करने वालो से चल रही थी कोई सांठ गांठ ? यह तो बिजली चोरी करने वाले या फिर लाइनमैन धोटे ही जानते है ? क्या वर्षों से घोटे के एक ही स्थान पर जमे होने से बिजली विभाग को हो रहा लाखों का नुकसान ?

अगले अंक में देखिए -

बिजली विभाग में घूसखोरी : ग्रामीण क्षेत्र के लाईन मैन चुन चुन कर दे रहे लोगों को नोटिस

Related posts

किसानों ने सड़को पर फेंकी पत्ता गोभी, 40 हजार रुपए प्रति एकड़ दिया जाए पत्तागोभी का मुआवजा

MPCG NEWS

डीएफओ पंकज कुमार कमल ने किया पदभार ग्रहण

MPCG NEWS

05 एवं 07 फरवरी को दिव्यांगजनों भैयाथान व सूरजपुर में मूल्यांकन व परीक्षण शिविर

MPCG NEWS

Leave a Comment