window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी: 420 के मामले में अपने दस्तावेज कोर्ट में पेश नहीं करने से न्याय के लिए भटक रहा फरयादी, जाने क्या है मामला - MPCG News

सारणी: 420 के मामले में अपने दस्तावेज कोर्ट में पेश नहीं करने से न्याय के लिए भटक रहा फरयादी, जाने क्या है मामला

सारनी। क्षेत्र में चर्चित 5 साल पुराने 420 के मामले में चंद्र किशोर देशमुख पर मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद शिकायतकर्ता लवटन राम से पुलिस ने मूल दस्तावेज मांगे गए थे। जिन्होंने सभी दस्तावेज थाना सारनी में जमा कर दिए थे। इसके बाद आरोपी के विरुद्ध चालन कोर्ट में पेश करने के दौरान बैंक की पासबुक और एफडी की मूल प्रति नदारद मिली। जिसके कारण शिकायतकर्ता को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके बाद एक बार पुनः लोटन राम ने थाना सारनी में शिकायत कर दस्तावेजों को मूल प्रति वापस मांगने के लिए आवेदन किया है। पाथाखेड़ा निवासी लवटन राम ने बताया कि चंद्र किशोर देशमुख के खिलाफ मेरे द्वारा थाना सारनी में शिकायत करने के बाद उस पर 420 का मामला पुलिस ने पंजीबद्ध कर न्यायालयीन कार्रवाई की गई। जिसमें मेरे द्वारा बैंक की पासबुक और एफडी की मूल प्रति भी जमा की गई थी। चालन की डायरी पेश करने के दौरान यह दस्तावेज नदारद मिले है। जिससे मुझे कानूनी लड़ाई लड़ने में परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने थाना प्रभारी को पत्र देखकर मूल दस्तावेज की मांग की है।

Related posts

बैतूल पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले, 208 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर

MPCG NEWS

बड़ी खबर: MP में 14 लाख का इनामी नक्सली ढेर, एमपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

MPCG NEWS

नशे के खिलाफ सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।* 2 लाख रूपये कीमत के नशीली दवाईयों सहित 3 आरोपियों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार।

MPCG NEWS

Leave a Comment