window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी से घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में ट्रांसफर हुए सहायक ग्रेड 2 नारायण राव घोरे - MPCG News

सारणी से घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में ट्रांसफर हुए सहायक ग्रेड 2 नारायण राव घोरे

नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में की घोरे की पोस्टिंग

घोड़ाडोंगरी। घोड़ाडोंगरी नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय के आदेश क्रमांक 847 /10 17519 2022 /18- 1 दिनांक 10 मार्च 2023 को सहायक ग्रेड 2 नारायणराव घोरे की पोस्टिंग नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में की है सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी की पोस्टिंग नगर परिषद में होने से नगर परिषद की प्रमुख स्थापना शाखा के लिए निकाय में सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी की पोस्टिंग होने से परिषद के कार्यों में शीघ्रता के साथ नगर वासियों को छोटे-छोटे कार्यो के लिए परेशानी से निजात मिल सकेगी बता दें कि इस निकाय की स्थापना वर्ष 2020 से वर्तमान तक मात्र प्रभारी सी.एम.ओ तथा उपयंत्री तथा पंचायत कर्मियों के भरोसे इस निकाय की जिम्मेदारी चली आ रही हैं।

Related posts

सारणी पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातयात जागरूकता व हेलमेट लगाने चलाया अभियान

MPCG NEWS

हिंदुस्तान स्काउट गाइड के गलत विज्ञापन चलने वाले से सावधान

MPCG NEWS

ग्राउंड में एक्टिव हुए शिवराज तो दिखने लगी एमपी की हकीकत

MPCG NEWS

Leave a Comment