सारणी। क्रिसमस के अवसर पर संत फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। स्कूल मैनेजर सिस्टर फिनिया के कर कमलों द्वारा मशाल जलाकर वार्षिक खेलकूद का उद्घाटन किया गया। दिनांक 23/12/12 को क्रिसमस दिवस मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री किशोर बरदे जी थे ।
प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। नन्हे नन्हे बच्चों की शानदार प्रस्तुति देख स्कूल प्राचार्या सिस्टर रेनी ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी अभिभावकों शिक्षको , सारणी नगर वासियों और विद्यार्थियों को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी है।