5 रेत माफियाओं के हाथ लगा 15 हजार रुपए हफ्ते से रेत चोरी करने का ठेका, सूत्र
सारनी। बीती रात पाथाखेड़ा पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते हुए। दो ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रैक्टर ट्राली वन परीक्षेत्र से रेत अवैध खनन कर परिवहन कर रहे थे इस दौरान पाथाखेड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की लोहड़ी ऑफ फॉरेस्ट एरिया से अवैध रेत उत्खनन कर दो ट्रैक्टर ट्राली पाथाखेड़ा से निकल रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर दोनों ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर 379 एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा-3 के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
सारणी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्षेत्र के 5 रेत माफियाओं ने मिलकर 15 हजार रुपए एक ट्रैक्टर प्रति हफ्ते के हिसाब से रेत के काम को अपने नाम किया है। तो वहीं दूसरी ओर बेखौफ होकर रेत के अवैध परिवहन शुरू हो चुका है। मगर पुलिस भी किसी से कम नहीं रेत का जैसे ही अवैध परिवहन शुरू हुआ पुलिस ने बीती रात ही दो ट्रैक्टर ट्राली पर कार्रवाई कर दी।
रेत माफिया क्षेत्र में बिना रॉयल्टी अवैध रेत परिवहन तो कर ही रहे थे किंतु अब 15हजार हफ्ते में कंपनी की आड़ लेकर अवैध रेत परिवहन धड़ल्ले से करेंगे।
- इनका कहना है
मुखबिर की सूचना पर रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर कार्रवाई की गई है।
संदीप परतेती, चौकी प्रभारी, पाथाखेड़ा