window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी: पावर प्लांट से लोहा स्क्रेप चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - MPCG News

सारणी: पावर प्लांट से लोहा स्क्रेप चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सारणी। मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के पावर प्लांट से लोहा स्क्रैप चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सारनी पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया की दिनांक 21.03.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की MPPGCL सारणी से कर्नाटक पासिंग ट्रक ओवरलोड स्क्रेप (लोहा) भर कर ले जाया जा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए 1 एसपी महोदय को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल नीरज सोनी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारणी रत्नाकर हिंगवे द्वारा टीम गठित किया गया। तस्दीग हेतु टीम को रवाना गया गया। टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर MPPGCL सारणी के गेट नं. 7 पर पहुचे जहां पर एक कत्थई रंग का टाटा टरबो 1109 ईएक्स जिसका रजिस्टेशन नं. KA01 AH 7710 खड़ा था। जिसके ऊपर नीले रंग का तिरपाल ढका था। जिसे ट्रक चालक माहिर पाशा पिता नजिर अहमद निवासी बैंगलोर की मदद से तिरपाल हटा कर देखने पर लोहे का स्क्रेप भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक माहिर पाशा से स्क्रेप ले जाने के दस्तावेज मांगने पर चालाक द्वारा निकासी पत्रक व डिलेवरी पत्र प्रस्तुत किया जिसके अनुसार भरे वाहन का कुल वजन 16.060 टन खाली वाहन का कुल वजन 6.310 टन व सामग्री का शुद्ध वजन 9.750 टन होना पया ट्रक के डाले की कुल लम्बाई 19 फीट, चोड़ाई 7.5 फीट व ऊंचाई 6.5 फीट होना पाई। जिसमें स्क्रेप आगे से 13.6 फीट ऊपर से आधा फीट खाली व उसके बाद बचे 5.5 फीट लम्बाई में 1.9 फीट खाली जगह होकर शेष पूरा डाला स्क्रेप से भरा हुआ पाया गया। ट्रक को अभिरक्षा में लेकर संदेह पैदा होने पर उक्त ट्रक को प्राईवेट तौलकाटे wel पर व घोड़ाडोंगरी के तौलकाटे पर तौला गया तो तौलकाटे पर करते वजन क्रंमशा. 29.130 टन, व 29.810 टन निकला एवं MPPGCL सारणी के तौलकाटे पर तौला जाने पर 29.870 टन होना पया गया। जो ट्रक चालक माहिर पाशा द्वारा पेश किये गये द्वार निकास पत्रक व डिलेवरी चालान से लगभग 13 टन से ऊपर स्क्रेप (लोहा) आरोपी द्वारा चोरी करना पाया गया। जिसमें थाना सारणी में अपराध क्रमांक 156/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी को पकड़ने में गठित टीम में निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे उनि संदीप परतेती, सउनि रामेश्वर सिंह, प्रआर 185 अरविंद, आर राहुल आर मोनू की मुख्यभुमिका रही।

Related posts

MP में आदिवासी युवक की मौत के बाद बवाल: 2 SDOP समेत 5 थानों के टीआई ने संभाला मोर्चा

MPCG NEWS

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनाः महिलाओं के लिए सबसे जरूरी खबर

MPCG NEWS

एक हफ्ते से बंद नलजल योजना लाखो का खर्चा मट्टीपलीत

MPCG NEWS

Leave a Comment