आयुक्त होशंगाबाद के आदेश पर तहसीलदार, टीआई नगर पालिका अमला पहुंचा मौके पर
सारनी। वार्ड नम्बर एक में सुबह उस वक्त भीड़ जमा हो गई जब अचानक ही पुलिस के साथ राजस्व का अमला एवं नगर पालिका प्रशासन दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कारवाही करने मोहल्ले में पहुचा । नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा ने बताया कि आवेदक अशोक पचोरिया द्वारा शिकायत की गई है कि , रजिस्ट्री वाले प्लाट पर अनावेदक लीलावती मरकाम द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर फेंसिंग तोड़ दी गई है।
जिस पर सामंजस्य स्थापित करने और अनावेदक को समझाईश देने हेतु टीम पंहुची थी। किन्तु अनावेदक के घर पर ना होने से उनके परिजनों को समझाइश एवं हिदायत दी गई है कि दुबारा इस तरह की कोशिश ना करें । कोई शिकायत है तो लिखित आवेदन करे। विवाद उत्पन्न ना करें। अन्यथा कानूनी कारवाही की जायेगी।
वहीँ राजस्व अमले ने शिकायत को मौके पर सही पाया और पंचनामा बना कर कारवाही करते हुए अतिक्रमण किया हुआ हिस्सा डीटीएच डिस्क एवं अन्य विवादित पोर्शन को हटा आवेदक को कब्जा दिया है । इस दौरान नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा के साथ राजस्व कर्मचारी एवं पुलिस विभाग से थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे व पुलिस स्टाफ और अतिक्रमण हटाने नगर पालिका का अमला मौजूद रहा। जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और मचा हड़कंप ।