छात्रों के साथ अश्लिल हरकत करने वाले आरोपी के घर में चला बुलडोजर
सारणी। फरियादी हाकम सिंह रघुवंशी पिता हरगोंविद सिंह रघुवंशी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी घोडाडोंगरी ने रिपोर्ट किया कि ग्राम बैलुण्ड स्थित आदिवासी बालक आश्रम (छात्रावास) में पदस्थ चौकीदार हरीशचंद शीलू पिता प्रेम शीलू के द्वारा शराब पीकर वहा पर रहने वाले आदिवासी बच्चों के साथ मारपीट करना, उनको धमकी देना,उनके साथ बिस्तर में सोना, बच्चो के हाथ पकड़कर चड्डी में हाथ डलवा कर जबरदस्ती मालिश करवाना जैसी अश्लिल हरकते बच्चो के साथ करता था व बच्चो से करवाता था। जिस पर बच्चो ने शिक्षा अधिकारी से शिकायत कि जिस पर थाना सारणी का अपराध क्रमांक 72/2023 धारा 323,506 भादवि एवं 9/10f,9/10L9/10M एवं 11 पॉक्सो एक्ट का कायम किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान् नीरज सोनी व अनुविभागीय अधिकारी रोशन कुमार जैन के मार्ग निर्देशन में आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निरी. रत्नाकर हिंगवे व थाना बल को निर्देशित किया गया । जिन्होनें आरोपी की तलाश करते बेलोंड के जंगल से महज 15 घण्टे के अन्दर आरोपी हरीशचंद शीलू पिता प्रेम शीलू को गिरफ्तार किया गया। व आरोपी के अवैधानिक तरीके से बने मकान को राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाते हुये तोड़ा गया ।