window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सांचेत सोसाइटी में किसानों को खाद का एक दाना भी नहीं मिला बड़े और रसूखदारों को समिति प्रबंधक द्वारा हाथों-हाथ ब्लैक मार्केट खादबेची छोटे केकिसान मुंह ताकते ही रह रहे खाद के लिए मची मारामारी - MPCG News

सांचेत सोसाइटी में किसानों को खाद का एक दाना भी नहीं मिला बड़े और रसूखदारों को समिति प्रबंधक द्वारा हाथों-हाथ ब्लैक मार्केट खादबेची छोटे केकिसान मुंह ताकते ही रह रहे खाद के लिए मची मारामारी

सांचेत सोसाइटी में किसानों को खाद का एक दाना भी नहीं मिला बड़े और रसूखदारों को समिति प्रबंधक द्वारा हाथों-हाथ ब्लैक मार्केट खादबेची छोटे केकिसान मुंह ताकते ही रह रहे खाद के लिए मची मारामारी

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। कस्बा सचेत और आसपास के दर्जनों के साथ गांव की किसानों को यूरिया डीएपी सहित पोटाश और अन्य खाते नहीं मिल रही है जिससे क्षेत्र के अन्नदाता बेहद परेशान है और वह खाद के लिए कभी रायसेन तो कभी विदिशा के चक्कर काट रहे हैं ।अन्नदाताओं ने मीडियाकर्मियों को बताया कि अगर समय पर खाद नहीं मिला तो किसानों के खेत बगैर बोवनी के काले ही रह जाएंगे।
बताया जाता है कि सांचेत की सोसाइटी में प्रबंधक सुरेश भदोरिया द्वारा दो ट्रक खाद बुलवाया था। जिसे बड़े और रसूखदार किसानों को ऊंचे दामों में हाथों-हाथ बेच दिया ।जबकि छोटे किसान सहकारी कृषक सेवा समिति पहुंचे तो उन्हें एक दाना भी नसीब नहीं हुआ।कस्बा सांचेत में रबी सीजन के फसलों की बोवनी के लिए डीएपी यूरिया खाद कालाबाजारी जोरों पर है। बड़े किसान मजे में है और छोटे के किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। किसान हरि नारायण मीणा मोहन सिंह पवन सिंह ने बताया कि सांचेत सोसाइटी में पिछले 1 महीने से खाद की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। छोटे किसानों को खाद के लिए मुंह ताकना पड़ता है ।जबकि बड़े किसानों पर समिति प्रबंधक भदोरिया काफी मेहरबान है। वह कमाई के फेर में ऊंचे दामों में खाद बेच रहे हैं। जबकि सरकारी खाद के बोरियों के दामम सरकारों ने फिक्स कर रखें हैं। तो फिर खाद की यह कालाबाजारी आखिर क्यों की जा रही है
शनिवार को दोपहर बाद जब मीडिया कर्मियों की टीम पहुंची तो सोसाइटी का में गेट तो खुला था लेकिन अंदर के कमरों में ताले डाले हुए थे वहां एक कर्मचारी भी तैनात नहीं था ।किसान खाद के लिए इधर-उधर भटक रहे थे मीडिया कर्मियों की टीम ने पूछा खाद कब से नहीं वितरित नहीं हुआ तो वह बोले की तीन-चार दिन से खाद के लिए रोजाना समिति के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रहा है।

Related posts

बारिश शुरू होते ही नलों में फिर आने लगा गंदा बदबूदार पानी पार्षद से लेकर नपाध्यक्ष, नपा अधिकारियों से नागरिकों ने की शिकायत

MPCG NEWS

सुल्तानपुर में नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी मीणा के पतिदेव हेमराज मीणा ने दुकान बनाकर करोड़ों रुपए हजम कर गए,विपक्ष कमजोर नगर परिषद अध्यक्ष पतिदेव के हाथों में परिषद की बागडोर,भोजपुर सीट के बीजेपी विधायक के बताए जा रहे खास

MPCG NEWS

शारदीय चैत्र नवरात्रि पर्व के दशहरे पर सीधी हो जाती है मां काली कंकाली की टेढ़ी गर्दन दर्शन के लिए उमड़ता है देवी भक्तों का सैलाब

MPCG NEWS

Leave a Comment