*दैनिक प्राईम संदेश*
*जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *जिला रायसेन*
रायसेन
बेटी का अश्र्लील वीडियो बनाने की शिकायत एसपी से करने आ रहे माता-पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई सागर रोड अमरावद के पास हुई।
जिसमें शक्ति ट्रेवल्स की यात्री बस ने बाइक सवार पति-पत्नी सहित बेटी को टक्कर मार दी
हादसे में दंपति की मौके पर ही
मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में शवों तथा घायल लड़की को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां लड़की का प्राथमिक इलाज कर भोपाल रेफर किया है बस चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है टुर्घना में
ग्रामी सीहोरा निवासी रामस्वरूप *सेन तथा उसकी पत्नी संतोषी बाई की मौत हई।*
मृतक रामस्वरूप के साले दुर्गा प्रसाद ने बताया कि बीते दोनों सीहोरा के कल्लू उर्फ कमल गुजर
ने रामस्वरूप की बेटी का नहाते समय वीडियो बनाया था जिसकी शिकायत उन्होंने गैरतगंज थाने में की थी इस बात को लेकर कल्लू और उसके भाई रामस्वरूप पर रिपोर्ट वापस लेने काका का दबाव बना रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसकी शिकायत करने वो बेटी को लेकर एसपी के पास रायसेन आ रहे थे। दूसरी बाइक पर दुर्गा प्रसाद और एक अन्य व्यक्ति भी थे रामस्वरूप की बाइक आगे थी जिसे शक्ति बस ने गलत दिशा में आकर टक्कर मेरी जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
लगाए हत्या के आरोप मृतक के साले दुर्गा प्रसाद का कहना है की उसकी बहन और जीजा की हात्या की गई है वे खुद उनकी बाइक के पीछे चल रहे थे शक्ति ट्रेवल्स की बस अपनी अपनी साइड में न चलकर राॅन्ग साइड आई और रामस्वरूप की बाइक को टक्कर मार दी। दुर्गा प्रसाद ने कहा की बस का चालक गैरतगंज क्षेत्र का रहने वाला है उसकी संबंध से हैं उसकी मिली भगत से *ही हादसे का रूप देकर यह घटना की गई है।*