window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); शाहपुर: पंचायत बैठक के दिन गायब रहे सचिव और सरपंच: धरने पर बैठे उपसरपंच व पंच - MPCG News

शाहपुर: पंचायत बैठक के दिन गायब रहे सचिव और सरपंच: धरने पर बैठे उपसरपंच व पंच

शाहपुर जनपद में उपसरपंच व पंच ने दिया धरना, जाने क्या है मामला ?

शाहपुर। ग्राम पंचायत भयावाड़ी के पंचों ने जनपद पंचायत शाहपुर पहुंचकर धरना दे दिया। बता दें कि पंचायत चुनाव होने के बाद नवगठित ब्लाक की पंचायतों में पहला मामला है जहा के पंचों द्वारा जनपद पंचायत शाहपुर पहुंचकर धरना दिया है। मामला मासिक बैठक के आयोजन को लेकर है, धरना दे रहे ग्राम पंचायत भयावाड़ी उप सरपंच व पंचों ने बताया कि कल मासिक बैठक की सूचना दी गई थी, आज मासिक बैठक 11 बजे होना था लेकिन जब आज ग्राम पंचायत में 11 बजे पंच उप सरपंच पहुंचे तो पता चला कि सरपंच सचिव बाहर गए हैं इसलिए मीटिंग नही हो सकती। जिससे गुस्साए पंचों द्वारा जनपद पंचायत शाहपुर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया गया। उप सरपंच संदीप उपराले ने बताया कि पहली मासिक बैठक होने के बाद अभी तक मासिक बैठक नही हुई है मासिक बैठक को लेकर लापरवाही बरती जा रही हैं वित्तीय अनियमितताएं भी हो रही है जिसकी शिकायत पूर्व में की जा चुकी हैं। ग्राम पंचायत के पंच व भाजपा युवा नेता आकाश कुदारे ने बताया की पंचायत में बिना प्रस्ताव के निर्माण कार्यों को कराया जा रहा है और फर्जी बिल लगाकर पैसे निकाले जा रहे हैं इन विषयों को लेकर पूर्व में शिकायत की जा चुकी है जल्द जांच करने आश्वासन मिला है आज जो बैठक ग्राम पंचायत में होनी थी उसको लेकर धरना देना हमारा मुख्य उद्देश्य है। पंच रामभरोस झल्लारे ने बताया की पंचायत की सामग्री और आय व्यय के ब्यौरा मांगने पर सरपंच सचिव को कोई जानकारी नहीं होती है बाहरी लोगों के द्वारा पंचायत में गलत बिल लगाकर पैसे निकाले जा रहे हैं। धरना देने में ग्राम पंचायत के उप सरपंच संदीप उपराले,पंचगण आकाश कुदारे, रामभरोस झल्लारे, पप्पू झल्लारे, अनिल सिनोटिया,धन्नू बारस्कर, श्यामवती बारस्कर, अनीता नागले, मनौती काजले,चमेली सलाम, पूनम कुदारे,कपिल काजले पंचगण मौजूद थे।

Related posts

खबर का असर : NGT ने लगाया बैतूल की ICEM कंपनी पर अग्रिम 5 करोड़ का जुर्माना

MPCG NEWS

Betul ब्रेकिंग: पेपर बिगड़ने से 12 वीं की छात्रा ने फांसी पर लटककर दी जान

MPCG NEWS

MP में प्रेमी जोड़ों के लिए हिंदू संगठन सक्रिय, पुलिस भी अलर्ट

MPCG NEWS

Leave a Comment