शहडोल
जिले के सिटी कोतवाली में महात्मा गांधी की चरित्र हत्या के उद्देश्य से सोशल मीडिया में रील बनाकर कई वीडियो अपलोड किये गए है और फेसबुक रील के माध्यम से उसे शेयर भी किया गया है इस बात की जानकारी लगते ही शासकीय महाविधालय शहडोल के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने थाने में जाकर जिस आईडी से वीडियो को अपलोड किया गया है उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है और पुलिस प्रशासन एवम् आलाधिकारियों से यह मांग की है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चरित्र हत्या करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसा अगर नहीं किया जाता है तो महात्मा गांधी को मानने वाले ऐसे बहुत सारे लोग मिलकर बहुत बड़े आंदोलन को अंजाम देंगे। हमारे संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिस तरह हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चरित्र हत्या की जा रही है वो शर्मनाक है, धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शहडोल संभाग में, आदिवासियों की संस्कृत आदिवासियों की सभ्यता को सजोने के लिए बनाए गए कई संगठन जो आज व्यावसायिक रूप ले चुके हैं और उनका उद्देश्य ना आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देना है बल्कि अपनी जेब भरना है ऐसे संगठनों के विरुद्ध भी उन्होंने आवाज उठाने की बात कही और उनके द्वारा बताया गया कि इस संदर्भ में भी शिकायत की गई है । साथ ही साथ उन्होंने शहडोल संभाग में फर्जी प्रमाण पत्र डॉक्टरेट की डिग्री गिरोह के सक्रिय होने की भी बात कही है और उन्होंने बताया है कि शहडोल के कई जाने-माने लोग भी इन प्रमाण पत्रों को अपने ऑफिस और घर की दीवारों पर सजाए हुए हैं और साथ ही साथ इन प्रमाण पत्रों की दलाली भी कर रहे हैं और एक रैकेट का हिस्सा भी बने हुए हैं इस विषय को लेकर भी उन्होंने शिकायत की है जो मामला अभी पुलिस में विचाराधीन है।