20 फलदार पौधों का किया रोपण
मुलताईं। लायंस क्लब ताप्ती नगरी मुलताईं के की नई कार्यकारणी द्वारा सोमवार को शपथ ग्रहण कर पौधरोपण किया। लायन दीपेश बोथरा ने बताया कि 1 जुलाई से प्रारंभ हुई नए वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी की शपथ सोमवार को ली गई।स्थानीय विधायक एवं लायन सदस्य सुखदेव पांसे के कार्यालय पर हुई एक साधारण सभा में वर्ल्ड 2023-24 के नए पदाधिकारियों को लायन राहुल अग्रवाल ने शपथ दिलाई। शपथ समारोह में लायंस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे लॉयन राजीव जैन को पुनः अध्यक्ष, लायन योगेश पटेल को सचिव एवं लॉयन महेश नायक को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं उपाध्यक्ष सुमित जैन,अभिषेक अग्रवाल को बनाया गया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में सभी पूर्व अध्यक्ष हेमंत शर्मा,जयेश संघवी,अजय खंडेलवाल,प्रकाश खड़के, दीपेश बोथरा,आशीष जैन, नवनीत मंगरूलकर,जसपाल सिंह शामिल हैं।अध्यक्ष राजीव जैन कहा कि प्रतिवर्ष की जा रही स्थाई सेवा गतिविधियों के अलावा कुछ नई गतिविधियां की जाएगी। शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को सुबह सेवा गतिविधियों की शुरुआत करते हुए लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा 20 फलदार पौधों का रोपण किया गया।गौरतलब है कि प्रतिवर्ष जुलाई एवं अगस्त माह में लायंस क्लब द्वारा पौधारोपण किया जाता है।इस वर्ष भी 50 पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिनकी सुरक्षा इंतजाम एवं आगे आने वाले वर्षों में उन्हें गर्मी में पानी दिए जाने की व्यवस्था भी की जाएगी।