window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); राइडर नेशनल स्प्रिंट रैली के फाइनल में नावेद खान सेलेक्ट - MPCG News

राइडर नेशनल स्प्रिंट रैली के फाइनल में नावेद खान सेलेक्ट

राइडर नेशनल स्प्रिंट रैली के फाइनल में नावेद खान सेलेक्ट

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन/सुल्तानपुर।प्रदेश के इंदौर में स्थित NATRAX ऑटोमेटिव ट्रैक पर इंडियन नेशनल स्प्रिंट रैली (INRSC)2w का 4th राउंड का आयोजन कराया गया ।जिसमे देश भर के अलग अलग राज्यों से राइडर्स ने हिस्सा लिया। इस रैली का आयोजन फेडरेशन ऑफ़ मोटर -स्पोर्ट ऑफ़ इंडिया (FMSCI) द्वारा कराया गया ।जिसमें सुल्तानपुर के नावेद खान का फाइनल में चयन किया गया है।इस रैली के देश भर में 5 सिलेक्शन राउंड होते हैं।
जिनमे से टॉप 5 राइडर्स को फाइनल championship राउंड के लिए सेलेक्ट किया जाता हे जो की दिसंबर में पूना या बंगलोरे में होगा।
इस रैली में भोपाल के लगभग 20-25 राइडर्स ने हिस्सा लिया।
रायसेन जिले के सुल्तानपुर के निवासी नावेद खान ने भी इसमें हिस्सा लिया जो की ३ कैटेगरी में विनर रहे ।
GROUP B166-260 cc(winner)
Group D-uptown 260 cc (winner)
Group D upto 260 cc championship(winner)
नावेद खान का सिलेक्शन नेशनल स्प्रिंट रैली के फाइनल में ग्रुप डी category में hua है। साथ ही नावेद खान को स्टार ऑफ़ मध्य प्रदेश की ट्रॉफी भी दी गई।
स्टार ऑफ़ मध्य प्रदेश की ट्रॉफी MP के टॉप 3 sabse काम टाइम में गाड़ी चलने वालो को दी गई ।
रायसेन जिले से पहली बार कोई राइडर नेशनल स्प्रिंट रैली के फाइनल मेंनावेद खान को सेलेक्ट किया गया है।इनके फाइनल में चयनित होने पर उनके अभीष्ट मित्रों ने खुशियां जाहिर कर बधाई दी है

Related posts

सुखदेव चरित्र की कथा का किया बखान, भागवत में सत्य को परमेश्वर कहा गया है पंडित – अमित महाराज

MPCG NEWS

भगवान झूलेलाल जयंती पर हुए धार्मिक अनुष्ठान

MPCG NEWS

श्रीमद भागवत कथा जीवन का सार मुख्य आधार:दीनबन्धु दास महाराज

MPCG NEWS

Leave a Comment