window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: 50 हजार रूपए वेतन पाने वाले कर्मचारी कर रहे मक्कारी, समय पर नहीं हो रहे जनता के कार्य - MPCG News

मुलताई: 50 हजार रूपए वेतन पाने वाले कर्मचारी कर रहे मक्कारी, समय पर नहीं हो रहे जनता के कार्य

परिषद की बैठक में पार्षदो ने लगाया आरोप

मुलताई। नगरपालिका में कार्यरत कर्मचारी 40से 50 हजार रुपए वेतन लेकर मक्कारी कर रहे हैं ।पार्षद जनता के काम बताते हैं तो यह काम समय पर नहीं करते। इसलिए मक्कारी करने वाले कर्मचारियों को घर पर बैठना चाहिए। यह बात पार्षद रितेश विश्वकर्मा ने सोमवार को परिषद की बैठक में कही। इसके बाद भाजपा पार्षद अजय यादव ने कहा मैंने 10 दिन पूर्व नपा कर्मचारी महेश दवंडे को ताप्ती सरोवर के तट पर जमा मलबा उठाने को कहा था जो आज तक नहीं उठा। इसके जवाब में सीएमओ नितिन बिजवे ने कहा मैं मक्कारी करने वाले कर्मचारियों को बर्दाश्त नही करता हूं।जिस पर भाजपा पार्षद महेंद्र जैन ने कहा सीएमओ पार्षदो की बात एक कान से सुनते हैं और दूसरे कान से बाहर निकाल देते हैं। नपा कर्मचारियों द्वारा जनता के काम समय पर नहीं करने पर अन्य पार्षदो ने भी नाराजगी जाहिर की। ताप्ती सरोवर के तट पर पांच कर्मचारियों के तट पर काम करने की बात को लेकर भाजपा पार्षद वर्षा गढ़ेकर ने कहा तट पर काम करने वाले कर्मचारियों को बैठक में बुलाओ सरोवर के तट पर नियमित सफाई नहीं होती है ।सरोवर से मछलियां भी चोरी हो रही है। बैठक के एजेंडे में 40 प्रस्ताव रखे गए थे जिसमे से 39 प्रस्ताव पारित किए गए जिसमे विवेकानंद वार्ड में स्थित टेकडे वाले स्कूल के पास रिक्त भूमि पर काम्प्लेक्स का निर्माण किए जाने, नगर मे मुख्य मार्ग स्ट्रीट लाइट के पोल पर रंगीन स्ट्रीट लाइट लगाने ,वार्डों में सी सी रोड नालियों का निर्माण करने सहित अन्य प्रस्ताव शामिल हैं।बैठक मे नपा अध्यक्ष नीतू परमार,उपाध्यक्ष शिव माहोरे,पार्षद वंदना साहू,निर्मला उबनारे,साजेदा बेगम,सुरेश उबनारे,रितेश विश्वकर्मा, डॉ. जीए बारस्कर,अजय यादव,महेंद्र जैन,वर्षा गड़ेकर,शिल्पा शर्मा,कुसुम पाठेकर,विधायक प्रतिनिधि बबलू साहू,सीएमओ नितिन बिजवे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

Betul ब्रेकिंग: जल जीवन मिशन के तहत पानी की टँकी निर्माण के दौरान कालम से गिरकर मजदूर घायल

MPCG NEWS

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने दे दी जान पटना थाना कठकोना कालरि

MPCG NEWS

VIDEO: तहसीलदार ने किसान को कहा- ‘चूजे हैं ये अंडे से निकले नहीं’

MPCG NEWS

Leave a Comment