प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,राजस्व एवं नपा की टीम ने चलाया अभियान
मुलताईं। नगर में गुरुवार को छिंदवाड़ा आए मुलताईं पहुचीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ राजस्व एवं नगरपालिका की टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ चालनी कार्रवाई करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक सहित डिस्पोजल सामग्री जप्त की है। गुरुवार की सुबह सुबह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड छिंदवाड़ा से संजय राजपूत एवं उनकी टीम सहित एसडीएम तृप्ति पटेरिया,तहसीलदार अनामिका सिंह,टीआई प्रज्ञा शर्मा,पुलिस बल,नगरपालिका सीएमओ नितिन बिजवे, सहायक उपनिरीक्षक संतोष शिवहरे, लिपिक जीआर देशमुख सहित नगरपालिका के कर्मचारियों की सँयुक्त टीम द्वारा नगर के बस स्टैंड,जयस्तंभ चौक, फव्वारा चौक एवं गांधी चौक रोड पर स्थित सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी डिस्पोजल सामग्री बेचने वाले व्यापारियों की दुकानों पर पहुचकर जांच कर दुकानों में रखी सिंगल यूज पॉलीथिन एवं डिस्पोजल सामग्री जप्त कर चालानी कार्रवाई करते हुए व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं निर्मित सामग्री भविष्य ने नही बेचे जाने की चेतावनी दी।
एसडीएम ने दिए बस स्टैंड पर व्यवस्था बनाने के निर्देश
नगर के बसस्टैंड पर हमेशा ही अव्यवस्था का आलम बना रहता है। बस चालको एवं संचालकों द्वारा जहां मनमर्जी आए वाहन खड़े दिए जाते है। यहाँ तक बस स्टैंड से पैदल गुजरने वाले लोगो के आने जाने तक कि जगह नही होती है।गुरुवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ कार्रवाई के लिए बस स्टैंड पहुचीं एसडीएम तृप्ति पटेरिया द्वारा बस स्टैंड पर अव्यवस्था का आलम देखा तो बसों से विराम शल्क वसूल करने वसले नगरपालिका के ठेकेदार को बस स्टैंड पर सिर्फ टाइमिंग वाली बसों को खड़े करने व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। वहीं बस स्टैंड के व्यापारियों को निर्देशित किया कि अपनी दुकान के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण ना करे।