सेन समाज संघ ने नपाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन
मुलताईं। नगर के नेहरू वार्ड में संत सेन मंगल भवन वाले रोड के पहले स्थित चौराहे के नाम संत सेन महाराज के नाम से रखे जाने की मांग को लेकर सेन समाज संघ ने मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीतू परमार को ज्ञापन सौपा। सेन समाज के अजबराव दीपके, यादवराव निम्बालकर,आकाश नगदे,रूपेश निम्बालकर,बाबाराव कडुकार,नितिन चौधरी,गणेश रावत,राजू कसरादे,मनोज खवादे द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया कि नेहरू वार्ड में खरसाली रोड पर समाज का सांस्कृतिक मंगल भवन है। जहां सामने वाले मार्ग पर चौराहा है।उक्त चौराहे का नाम संत श्री सेन महाराज चौक किया जाए। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष शिव माहोरे,पार्षद निर्मला उबनारे,सुरेश पौनीकर,रितेश विश्वकर्मा एवं प्रहलाद सिंह ठाकुर उपस्थित थे।