मुलताई। पवित्र नगरी में शुक्रवार को डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर रैली निकाली गई शुक्रवार को आनंद बुद्ध विहार में उपस्थित लोगों ने पंचशील ग्रहण करने के बाद रैली का शुभारंभ हुआ रैली नागपुर नाके पर पहुंची। जहां डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर आनंद बुद्ध विहार के अध्यक्ष श्रीराम लोखंडे सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके उपरांत ध्वजारोहण किया गया। जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पारिवारिक धम्म संगोष्ठी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलिंद बौद्ध भोपाल ने डॉ आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा डॉ आंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक है हमें उनके बताए गए मार्ग पर चलकर समाज के विकास और उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने की जरूरत है। कार्यक्रम में श्रवण गुजरे और टीम ने जीवन मिशन पर गीत के माध्यम से प्रबोधन दिया छात्रा कंचन अतुलकर अर्चना सूर्यवंशी सहित अन्य छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन सहदेव पाटिल ने किया।
ग्राम सोनोली मे भी मनाई जयंती
संघमित्रा महिला मंडल सोनोली व्दारा ग्राम के संघमित्रा बुद्ध विहार मे डॉ बाबा साहब आम्बेडकर की १३२ वी जयंती मनायी गयी इस अवसर पर ग्रामपंचायत जामगाव की सरपंच वच्छलाबाई हरमाड़े ने नीला ध्वज फहराकर विहार मे भगवान बुध्द और डॉ बाबासाहब की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए उसके उपरांत मोमबत्ती प्रजव्वलित कर सामुहिक बुद्ध वंदना की गई। मंडल की अध्यक्ष बाया हुरमाडे ने बताया विश्व को शांति और अहिंसा तथा समता का संदेश देनेवाले महाकारुणिक तथागत गौतम बुध्द का धम्म हमे बाबासाहब ने दिया। सृष्टि के हर प्राणी के प्रति मन मे दयाभाव रखने तथा हर व्यक्ति का सम्मान करने का संदेश बाबा साहब ने दिया है। उनका जीवन दर्शन और विचार अपनाकर समाज और देश का विकास में योगदान दे। इस अवसर पर ग्राम के यादवराव हुरमाडे , केदारी हुरमाडे ,संतोष कोलमकर , ललिता हुरमाडे, ,करूना हुरमाडे, रविंद्र हुरमाडे,काशी हुरमाडे, रमेश हुरमाडे,नामदेव हुरमाडे, जनाबाई मांंडवे,मनिष हुरमाडे, फत्याजी मांडवे,मंचित हुरमाडे,,मीरा हुरमाडे,विमला बाई भंबरकर, साहेबराव हुरमाडे, किशोरीलाल हुरमाडे, लक्ष्मीबाई हुरमाडे , पार्वती भालेकर ,वीरेंद्र हुरमाडे,रूपेश हुरमाडे सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।