आज निकलेगी कलश यात्रा
मुलताईं। नगर में खरसाली रोड पर मराठा समाज द्वारा जन सहयोग से मंदिर का निर्माण किया गया। मंदिर में मराठा समाज की कुलदेवी तुलजा भवानी माता की 24 मॉर्च को हवन पूजन के साथ वैदिक विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। समिति के अध्यक्ष मनोज देवकते ने बताया कि यह जिले का प्रथम मां तुलजा भवानी मंदिर होगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत बुधवार को दोपहर 2 बजे से ताप्ती तट से कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो कि नवनिर्मित तुलजा भवानी मंदिर पहुचेगी। जहां पर कलश यात्रा का समापन होगा। वहीं 24 मॉर्च को सुबह 10 बजे से तुलजा भवानी माता की प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन पूजन महाआरती होगी। जिसके बाद दोपहर 1 बजे से भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया है। वहीं रात्रि 9 बजे से भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी।आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओ से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।