मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम नरखेड में एक ग्रामीण ने चरित्र संदेह पर अपनी पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से 6 वार कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस सहायता केंद्र प्रभात पट्टन प्रभारी उपनिरीक्षक उत्तम मस्त कार में बताया ग्राम नरखेड़ निवासी हेमराज बडोदे अपनी पत्नी नानी बाई के साथ रहता है।जिनके दो पुत्र ग्राम मे ही अलग मकान में रहते हैं। जबकि एक पुत्र छोटू इंदौर में रहता है। शनिवार की दोपहर छोटू ने घर पर फोन किया तो किसी ने फोन रिसीव नहीं किया जिसके चलते छोटू ने ग्राम में ही रहने वाले उसके मामा दिनेश बचले को बताया कि मम्मी फोन नहीं उठा रही है। दिनेश ने जीजा हेमराज के घर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था। आवाज लगाने पर हेमराज ने दरवाजा खोला तो नानी बाई खून से लथपथ अवस्था में मृत पड़ी दिखी। दिनेश भागकर घर पहुंचा और पुत्र राजू घटना की जानकारी दी। दिनेश द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी देने पर उपनिरीक्षक श्री मस्तकार पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। जहां नानी बाई मृत अवस्था में पड़ी थी और हेमराज भी घर में ही मौजूद था। आरोपी हेमराज को गिरफ्तार कर मौके का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उप निरीक्षक श्री मस्तकार ने बताया मृतिका के गर्दन पर कुल्हाड़ी के 6 वार थे। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा पत्नी के चरित्र पर संदेह करने के चलते हत्या करने का खुलासा हुआ है। फरियादी दिनेश पिता सावन्या बचले की रिपोर्ट पर आरोपी हेमराज पिता बिरज बडोदे के खिलाफ धारा 302 भादवि के तहत केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।