मुलताईं। नगर के महावीर वार्ड में दहेज के लिए नवविवाहिता को प्रताड़ित करने वाले पति सहित परिवार के सदस्यो के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। पीड़ित नवविवाहिता ने थाने में रिपोर्ट लिखाई कि उसका विवाह महावीर वार्ड मुलताईं निवासी युवक योगेश दुबे के साथ हुआ था। विवाह के बाद से आरोपी पति योगेश सहित परिवार के सदस्य दीपक,पलक,शेखर द्वारा बीते 7 दिसम्बर 2021 से13 अप्रैल 2023 के बीच शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करबजाएं से मारने की धमकी देकर मायके से दहेज लाने की मांग की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी पति सहित परिवार के सदस्यो के खिलाफ धारा 498,506 भादवि एवं धारा 3,4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।