मुलताई। नेशनल हाईवे के बायपास मार्ग पर तेज गति से जा रही कार चालक के नियंत्रण खो देने से मार्ग के किनारे जाकर पलट गई दुर्घटना में कार चालक घायल हो गया। सोमवार सुबह इंदौर से नागपुर जा रही कार फोरलेन हाईवे के बायपास मार्ग के किनारे स्थित आवासीय कॉलोनी ड्रीमलैंड सिटी के शंकर मंदिर के पास चालक के नियंत्रण खो देने से अनियंत्रित हो गई और मार्ग के किनारे खंती में उतरकर पलट गई । दुर्घटना में कार चालक सुधीर पिता खेमराज पटले निवासी कटंगी जिला बालाघाट घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर डायल हंड्रेड वाहन मौके पर पहुंचा और घायल सुधीर को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। दुर्घटना में सुधीर को हल्की चोट आने के चलते उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
previous post