window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: ताप्ती सरोवर के स्नान घाटों की सीढ़ियों पर लगे चिकने पत्थर बदले जाए - MPCG News

मुलताई: ताप्ती सरोवर के स्नान घाटों की सीढ़ियों पर लगे चिकने पत्थर बदले जाए

ताप्ती भक्तों ने विधायक को सौपा ज्ञापन

मुलताई। ताप्ती सरोवर के स्नान घाटों की सीढ़ियों पर लगे लाल पत्थर लगातार पानी रहने से काई जमने के कारण फिसलन भरे हो गए हैं और आए दिन स्नान और जल आचमन के लिए आने वाले श्रद्धालु पत्थरों पर जमीन काई की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ताप्ती मंदिर ट्रस्ट के सदस्य सुमित शिवहरे कांग्रेस नेता संजय यादव संदीप सोनी अरुणेश मिश्रा आशीष सोनी पंकज यादव मयंक पाठक लोकेश यादव सहित अन्य नागरिकों ने पूर्व मंत्री विधायक सुखदेव पांसे को ज्ञापन सौंपकर सरोवर के स्नान घाटों की सीढ़ियों पर लगे पत्थर परिवर्तित करने की मांग की है कांग्रेस नेताओं ने विधायक श्री पांसे को सौपे ज्ञापन में बताया ताप्ती सरोवर के स्नान घाटों की सीढ़ियों पर लगे लाल पत्थर पर पानी में डूबे रहने के दौरान काई जमा हो गई है आए दिन सरोवर में स्नान करने और दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु काई की चपेट में आने से फिसल कर गिरकर चोटिल हो रहे हैं शनिवार को बाहर से आया एक श्रद्धालु को फिसल कर गिर गिर गया था जिसके चलते उसके कमर में गंभीर चोट आई। कांग्रेस नेताओं ने विधायक श्री पांसे को बताया यदि इन चिकने पत्थरों को तुरंत परिवर्तित नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ी जनहानि भी हो सकती है सरोवर के घाटों पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा चैन लगाना भी जरूरी है।कांग्रेस नेताओं ने स्नान घाटों पर लगे लाल पत्थर बदल कर ऐसे पत्थर जिन पर काई नहीं जमे स्नान घाटों की सीढ़ियों पर लगाने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा चैन लगाने के लिए विधायक श्री पांसे से उचित कदम उठाने की मांग की है।

Related posts

पुलिस को देख स्कार्पियो छोड़ भागे जीप सवार

MPCG NEWS

बड़ा खुलासा, मुलताई नपा CMO ने 15 वे वित्त की राशि से मात्र 18 दिन में 10 लाख रुपए का डीजल खरीदा

MPCG NEWS

खबर का असर: घोड़ाडोंगरी नगर की 400 मीटर सड़क डामरीकरण को किया रिजेक्ट

MPCG NEWS

Leave a Comment