window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: ताप्ती तट पर फरसा स्थापना कर मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव - MPCG News

मुलताई: ताप्ती तट पर फरसा स्थापना कर मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

जन्मोत्सव पर शोभायात्रा सहित होंगे कई कार्यक्रम

मुलताईं। पवित्र नगरी मुलताई में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत श्री परशुराम सेवा संगठन मुलताई द्वारा भगवान परशुराम का ताप्ती तट पर फरसा स्थापना कर शोभायात्रा निकालने के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। परशुराम सेवा संगठन इकाई मुलताई के अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा सचिव अभिषेक शर्मा कोषाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने बताया कि भगवान परशुराम की जयंती पर 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है 22अप्रैल की सुबह 8 बजे बड़े हनुमान मंदिर में भगवान परशुराम का पूजन विधि विधान से किया जाएगा मैं सुबह 11:00 बजे से ताप्ती सरोवर तट पर पूजन कर फरसा स्थापना की जाएगी।वहीं रात्रि 8.30 बजे से ताप्ती तट स्थित भगवान श्रीराम मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन होगा। वहीं 23 अप्रैल की सुबह 8 बजे से श्रम दान कर ताप्ती सरोवर के घाटों की साफ सफाई की जाएगी।दोपहर 2 बजे ताप्ती तट स्थित श्रीराम मंदिर में महिला इकाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जबकि 24 अप्रैल को शाम 5 बजे से ताप्ती तट से भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के बाद सावरिया लान में भोजन प्रसादी का कार्यक्रम होगा।श्री परशुराम सेवा संगठन के सदस्यो ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।संगठन द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए नगरपालिका अध्यक्ष नीतू प्रहलाद सिंह परमार को सूचना देकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

Related posts

छिंदवाड़ा: पं. प्रदीप मिश्रा ने की कमलनाथ की तारीफ, कहा- आपने छिंदवाड़ा को दी नई पहचान

MPCG NEWS

पेयजल परिवहन के लिए विधायक निधि से किया टेंकर प्रदाय

MPCG NEWS

मुलताई: महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाए, राजपूत समाज के युवाओ ने सौपा ज्ञापन

MPCG NEWS

Leave a Comment