आग की चपेट में आने से कृषि उपकरण भी जलकर खाक
मुलताईं। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बुआलखापा में शुक्रवार की रात एक किसान के खेत के खलिहान में काटकर रखी गेहूं की खरई में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण करीब 70 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया। वही आग की चपेट में आने से कृषि उपकरण भी खाक हो गए। पीड़ित किसान ने घटना की सूचना थाने में दी है। ग्राम बुआल खापा निवासी किसान गोविंदराव पिता टटारी बुवाड़े ने बताया कि उसने अपने 6एकड़ खेत में गेहूं की फसल बोई थी । फसल काटने के बाद करीब 18 ट्रैक्टर ट्राली गेंहू की फसल खलियान में खरई लगाकर रखी थी। जिससे करीब 70 क्विंटल गेंहू निकलता था। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे के बाद अज्ञात कारणों से गेहूं की खरई में आग लग गई। जिससे कि गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। वही आग की चपेट में आने से कृषि उपकरण बैलगाड़ी,कृषि औजार,पाल,रस्सी सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। किसान गोविंद सुबह 6:30 बजे के दरमियान खेत पर पहुंचा तो उसे गेहूं की फसल जलती हुई दिखाई दी।जो पूरी तरह जल चुकी थी। किसान गोविंद ने ग्राम कोटवार सहित पटवारी को घटना की जानकारी दी है। आगजनी से पीड़ित किसान गोविंद ने बताया कि आगजनी से उसे करीब1लाख 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।