window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: कलेक्टर ने किया सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण - MPCG News

मुलताई: कलेक्टर ने किया सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण

बीएमओ ने कहा अलग से शौचालय का निर्माण नही हो जाता तब तक हैंडओवर नही लेगे नया भवन

मुलताईं। जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने शुक्रवार की दोपहर नगर के सरकारी अस्पताल पहुचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री बैस के साथ जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा, एसडीएम राजनंदनी शर्मा,तहसीलदार सुधीर जैन भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री बैस ने अस्पताल के वार्डो,ऑपरेशन थियेटर एवं अस्पताल में पुराने भवन के9 तोड़कर बनाये गये आईसीयू भवन का निरीक्षण कर बीएमओ अभिनव शुक्ला निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि ठेकेदार द्वारा आईसीयू भवन के साथ नए शौचालय का निर्माण नही किया है। पुराने सार्वजनिक शौचालय की ही ठेकेदार ने मरम्मत कर दी है। जिसके चलते बीएमओ श्री शुक्ला ने कहा कि आईसीयू भवन के साथ जब तक नया शौचालय नही बन जाता तब तक उक्त भवन हैंड ओवर नही लगे। बताया जाता है कि कलेक्टर श्री बैस ने उक्त मामला टीएल में लेने की बात कही है।

आप ने की मोंगया नाले पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत

आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिलाध्यक्ष रुपाली खाड़े ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम कामथ में मोंगया नाले पर जाफर कच्छी द्वारा अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है। उक्त अवैध निर्माण कार्य रोककर अतिक्रमण हटाया जाए।ह जिस पर कलेक्टर श्री बैस ने कलेक्टर अवैध निर्माण कार्य रोकने एवं अतिक्रमण हटाकर जल निकासी मार्ग खुलवाने का आश्वासन दिया है।

गुरु नानक दरबार ट्रस्ट की भूमि के राजस्व रिकार्ड में हुई त्रुटि सुधारने में बरती जा रही है लापरवाही

गुरुनानक दरबार ट्रस्ट की जमीन के राजस्व रिकार्ड एवं नक्शे में हुई त्रुटि के संबंध में डॉ हरप्रीत खुराना ने कलेक्टर को बताया कि उनके साथ सिख समाज द्वारा लगातार 2 वर्षों से राजस्व रिकार्ड सुधारने की राजस्व अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही है। लेकिन राजस्व अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। उक्त समस्या सुनने के बाद कलेक्टर बैस ने उक्त मामले का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

Related posts

सुरक्षा विभाग ने पुलिस को सौंपा लोहा स्क्रैब से भरा ट्रक, बगैर कार्यवाही करे पुलिस ने छोड़ा

MPCG NEWS

राष्ट्रीय यदुवंशी सेना ने ओबीसी वर्ग की मांगों को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष से की मुलाकात

MPCG NEWS

कत्लखाने जा रहे 24 नग गौवंश समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, 30 किमी पीछा कर पकड़ा गौवंश से भरा आयसर ट्रक

MPCG NEWS

Leave a Comment