window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जनसभा जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के 27 ,28 व 30 को* - MPCG News

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जनसभा जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के 27 ,28 व 30 को*

जांजगीर-चांपा

माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जनसभा 27 ,28 व 30 को जांजगीर चांपा लोकसभा के तीन अलग अलग विधानसभा मे जनसभा होगी जहाँ वे क्रमशः27 को कसडोल विधानसभा के लवन मे 28 को अकलतरा विधानसभा के ग्राम पहरिया मे एवं 30 को पामगढ़ विधानसभा के शिवरीनारायण मे विशाल जनसभा को संबोधित कर प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष मे प्रचार करेंगे उनके आगमन को लेकर क्षेत्र के आमजन व कार्यकर्ताओ मे उत्साह का माहौल है मुख्यमंत्री श्री साय अपने सहज सरल अंदाज से प्रदेश की जनता के बीच मे जाकर भाजपा के सभी ग्यारह लोकसभा प्रत्याशी के लिए भाजपा के कमल निशान पर बटन विजयी बनाने की अपील आमजनता से कर रहे है क्योकि तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बनाना है ताकि देश विकसित भारत बन सके विष्णुदेव साय के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के नेताओ ने जनसभा के लिए उच्च स्तरीय तैयारी शुरू कर सभी प्रभारियो को अलग अलग जवाबदारी दे दी है मुख्यमंत्री जी के साथ मे अन्य अतिथि के रूप मे उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा अरूण साव ओपी चौधरी टंकराम वर्मा खुशवंत साहेब गौरीशंकर अग्रवाल नारायण चंदेल सासंद गुहाराम अजगले कृष्णकांत चन्द्रा खिलावन साहु दिनेश जांगीड कमला पाटले गुलाब चंदेल सुभाष जालान सनम जांगडे धनीराम धीवर सौरभ सिंह संयोगिता जुदेव लीलाधर सुलतानीया प्रशान्त सिंह ठाकुर सहित हजारो कार्यकर्ताओ व आमजनता की उपस्थिति मे कार्यक्रम होगा

Related posts

कलेक्टर तथा एसपी ने रायसेन में ‘‘मैं हूॅ अभिमन्यु‘‘ अभियान के तहत जागरूकता रैली को दिखाई हरी झण्डी

MPCG NEWS

लायंस क्लब क्लब के शपथ ग्रहण समारोह हुआ

MPCG NEWS

आमजन से लेकर आवास के हितग्राही हो रहे परेशान दलाल डंप रेत बेच रहे ऊंचे दामों में,घर बनाने का सपना टूटा.. रेत दोगुना महंगी तो गिट्टी सीमेंट सरिया के दाम भी बढ़ गए

MPCG NEWS

Leave a Comment