window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुख्यमंत्री घोषणा क्र. 537 व 538 के संदर्भ मे कार्यशाला आयोजित। - MPCG News

मुख्यमंत्री घोषणा क्र. 537 व 538 के संदर्भ मे कार्यशाला आयोजित।

मुख्यमंत्री घोषणा क्र. 537 व 538 के संदर्भ मे कार्यशाला आयोजित।

 

आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता

 

हरदा । लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा में मुख्यमंत्री घोषणा क्रमांक 537 व 538 के पालन में महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अभियान के तहत बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग द्वारा छात्रों के लिए काउंसलिंग व कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर विनिता महिंद्रा, प्रोफेसर पवन मिश्रा तथा डॉ.अपराजिता शर्मा ने बताया कि महिलाओं के घरेलू कार्यों में पुरुषों की हिस्सेदारी किस प्रकार महत्वपूर्ण है| इस विषय पर उदाहरण के द्वारा भी विचार प्रस्तुत किए| प्रो. मिश्रा ने छात्रों को बताया कि युवाओं को अपना ध्यान लक्ष्य पर ही केंद्रित करना चाहिए,लक्ष्य विहीन व्यक्ति का भविष्य उज्जवल नहीं हो सकता| इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ.राजीव खरे, कार्यकारी निर्देशिका डॉ.मोना खरे, उपप्राचार्य श्री संजय भार्गव, वरिष्ठ प्राध्यापक एवं समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहा

Related posts

एकलव्य धुरवार में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर छात्रों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति*

MPCG NEWS

रपटा सन्यासी महाराज मंदिर हाईमास्क लाईट से जगमगाया *महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने पूर्व एल्डरमैन जगदीश परौहा से कराया उदघाटन

MPCG NEWS

Is climbing still just a fitness sport or an approach to life?

MPCG NEWS

Leave a Comment