बाजे गाजे से मरही माता मंदिर पहुंचकर अगले पड़ाव की ओर रवाना हुई पदयात्रा
मुलताई। पुण्य सलिला सूर्य पुत्री मां ताप्ती के उद्गम स्थल से सोमवार सुबह बाजे गाजे के साथ मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। सुबह 8:30 बजे मां ताप्ती मंदिर में पूजा अर्चना और आरती के उपरांत मां ताप्ती के जयकारों के साथ पद यात्रियों ने पावन ताप्ती सरोवर की परिक्रमा की परिक्रमा के उपरांत ताप्ती कुंड गली से पदयात्रा कामधेनु चौक पहुंची जहां से बाजे गाजे और जयकारों के साथ पदयात्री यात्रा के प्रथम पड़ाव मरही माता मंदिर पहुंचे पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों के साथ हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। नगरीय क्षेत्र से पदयात्रा के गुजरने के दौरान पदयात्रा में शामिल मां ताप्ती रथ में विराजित मां ताप्ती की जगह जगह श्रद्धालुओं ने पूजा की साथ ही रथ में विराजित पावन ताप्ती जल कलश की भी पूजा अर्चना की। यात्रा के मरही माता मंदिर पहुंचने पर मंदिर में पूजा अर्चना की गई यात्रा में पूर्व मंत्री विधायक सुखदेव पांसे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ,पूर्व विधायक डॉ पी आर बोडखे, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम, रोजगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रहलाद सिंह परमार , उपाध्यक्ष शिव माहोरे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा पूर्व कलेक्टर डी एस राय सहित नगर पालिका के पार्षदो सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खाटू श्याम महिला मंडल माता ताप्ती महाआरती समिति सहित सभी धार्मिक संगठनों के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मरही माता मंदिर के पास जनप्रतिनिधियों ने यात्रा समिति के संयोजक राजू पाटनकर सहित सभी सेवाभावी सदस्यों को पदयात्रा के आयोजन को सफलतापूर्वक जारी रखने के लिए साधुवाद देते हुए पद यात्रियों को अगले पड़ाव के लिए रवाना किया मरही माता मंदिर में मंदिर समिति द्वारा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसादी वितरित की गई। यात्रा मासोद रोड पर स्थित ज्ञानेश्वर शिव मंदिर पहुंची जहां मंदिर समिति ने यात्रियों को शीतल पेयजल और चाय वितरित की समिति के सदस्यों ने बताया सोमवार को यात्रा ग्राम सांडिया चंदोरा सिरसा वाड़ी से ग्राम ताईखेड़ा पहुंचेंगी। जहां ताप्ती मंदिर में दोपहर का भोजन करने के बाद पदयात्री अगले पड़ाव की ओर रवाना होंगे सोमवार को रात्रि विश्राम नया बोरगांव में होंगा।