window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने पांच वार्डों के विकास में लगभग 4 करोड 69 लाख का दिया तोहफ - MPCG News

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने पांच वार्डों के विकास में लगभग 4 करोड 69 लाख का दिया तोहफ

लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी

*महापौर ने विकास कार्यों का भूमि पूजन निगम अध्यक्ष मनीष पाठक वार्ड पार्षद की गरिमामयी उपस्थिति मे वरिष्ठ नागरिको से कराया भूमि पूजन*

कटनी -: नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत माधवनगर स्थित बाबा नारायण शाह वार्ड रामकृष्ण परमहंस वार्ड पाठक वार्ड वंश स्वरूप वार्ड कावासजी वार्ड हेमूकालानी वार्ड वेंकट वार्ड के विकास के लिये महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने खजाना खोल दिया है।पांचों वार्ड में लगभग 4 करोड 69 लाख की लागत से विकास कार्यो का भूमि पूजन महापौर श्रीमति सूरी द्बारा वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों से कराया ।
माधवनगर स्थित बाबा नारायण शाह वार्ड में रामलीला ग्राउंड मे सीसी रोड सुन्दर रंगलानी के घर के पास सीसी रोड डब्ल्यूबीएम रोड बंगला लाइन हरिराम चुग के घर के पीछे तक नये गुरूद्वारे के आगे और पीछे से लेकर मोहन नल वाले के घर तक नारायण मेडिकल के घर के पास वाली डामर रोड का निर्माण 1 करोड़ 33 लाख की लागत से किया जायेगा। रामकृष्ण परमहंस वार्ड स्थित मंगलनगर से बाबाघाट तक 33 लाख की लागत से डामर रोड का निर्माण कार्य होगा।
पाठक वार्ड,वंश स्वरूप वार्ड,कावस जी वार्ड मे कछ सा मिल से राम लीला मैदान तक सीसीसी रोड 1 करोड 60 लाख की लागत से बनायी जायेगी।
हेमूकालानी वार्ड मे गीता भवन रोड समदड़िया से लेकर अर्जुदास कोटवानी के घर से होते हुए पीएम दाल मिल तक 91लाख की लागत से सडक का डामरीकरण होगा।वेंकट वार्ड में 52 लाख की लागत सीसी रोड नाली का निर्माण किया जायेगा।
इस मौके पर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, एम आई सी सदस्य संतोष शुक्ला सुभाष शिब्बू साहू, डॉक्टर रमेश सोनी, सुमन राजू माखीजा, पार्षद श्री श्याम पंजवानी शशिकांत तिवारी शकुंतला सोनी सीमा श्रीवास्तव पूर्व पार्षद शिव सोनी राजू माखीजा देवीदास सोनी,संजू बेनर्जी महेश शुक्ला अरविन्द श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, के सी महोबिया, नीरज खरे, दादूलाल दाहिया, श्रीकांत शर्मा,ठेकेदार एवं निगम के अधिकारी कर्मचारीयो की उपस्थिति रही।

Related posts

-जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका महासंघ सीटू संगठन मंडीदीप के बैनर तले बुधवार को दोपहर धरना रैली प्रदर्शन

MPCG NEWS

स्वास्थ्य कर्मियों के अड़ियल रवैये से मरीज हुए परेशान कोरिया कलेक्टर ने एस्मा एक्ट के तहत 84 स्वास्थ्य कर्मियों को किए बर्खास्त*

MPCG NEWS

जिला अस्पताल में रोजाना आ रहे चार से पांच हार्ट अटैक के मरीज

MPCG NEWS

Leave a Comment