window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष श्रीमति रागिनी गुप्ता के वार्ड में दी 79 लाख के विकास कार्यो की सौगात* - MPCG News

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष श्रीमति रागिनी गुप्ता के वार्ड में दी 79 लाख के विकास कार्यो की सौगात*

लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी

*महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष श्रीमति रागिनी गुप्ता के वार्ड में दी 79 लाख के विकास कार्यो की सौगात*

*रामजानकी हनुमान वार्ड में सडक-नाली निर्माण कार्य का महापौर ने वरिष्ठ नागरिक पूर्व शिक्षक श्री पुरूषोत्तम गौतम से कराया भूमि पूजन*

 

कटनी -: नगर पालिक निगम सीमाक्षेत्र के राम जानकी हनुमान वार्ड में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कांग्रेस पार्षद श्रीमति रागनी मनोज गुप्ता के वार्ड में विकास कार्य की सौगात दी है।वार्डवासियों की मूलभूत समस्याओं से रूबरू महापौर ने सडक नाली की समस्या का समाधान कराने में निष्पक्षभाव से 79 लाख रूपये स्वीकृत किये।आज 17 सितम्बर को महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने
राम जानकी हनुमान वार्ड में पुराना एनकेजे थाना के पास प्रेमनगर में सीसी रोड एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन वार्ड पार्षद श्रीमति गुप्ता की मौजूदगी में वार्ड के वरिष्ठ नागरिक पुरूषोत्तम गौतम से कराया।सडक नाली निर्माण कार्य 79 लाख रूपये से किया जायेगा।

इस मौके पर वार्ड के नागरिकों से महापौर ने कहा कि आमजनता वार्डवासियों की समस्या और मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं किया जायेगा।लोगों को नगर निगम से बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सके वार्ड पार्षद साथी अवगत कराते है मैं हरसंभव प्रयास करती हूं कि शहर विकास में कोई कसर न छोडी जाये।
इस मौके पर स्थानीय पार्षद रागिनी मनोज गुप्ता वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन, एमआईसी सदस्य संतोष शुक्ला सुभाष शिब्बू साहू पार्षद सीमा श्रीवास्तव शकुन्तला सोनी वार्डवासी रामकृपाल सूर्यवंशी अजय पटेल शिवकुमार चौधरी राजेश केवट प्रेमलाल चौधरी समीर चैधरी डाॅ.कैलाश सोनी रविन्द्र श्रीवास्तव उपयंत्री जेपी बघेल ठेकेदार रजनीश तिवारी सिराजुद्दीन उपस्थित रहे।।

Related posts

Red is a must-have trend this season and not just for Christmas

MPCG NEWS

कलेक्टर दुबे ने पीएम विश्वकर्मा योजना तथा पीएम जनमन योजना के संबंध में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश।

MPCG NEWS

Facebook’s News Feed experiment panics publishers

MPCG NEWS

Leave a Comment