पहले भी इस्तीफा देने की कोशिश की लेकिन मानदेय बढ़ने के आश्वासन से इस्तीफा नहीं दिया

जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा. बढ़ती महंगाई की मार से ग्राम पंचायत के मोबिलाइजर ने अपने पद से इस्तीफा दिया इस संबंध में मोबिलाइजर मुकेश इवनाती ने बताया कि मैं जिला छिंदवाड़ा जनपद पंचायत जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरदेही खुर्द में फरवरी 2022 को मेरीनियुक्ति हुई थी। मुकेश इवनाती विवाहित है पंचायत में पूरी ईमानदारी के साथ पेसा कानून और शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का पूरा प्रयास करता था पंचायत प्रतिदिन आता था। पेसा कानून के मुख्य कार्य के अलावा समग्र ईकेवाईसी, आवास ईकेवाईसी, भूमि ईकेवाईसी, आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, पेंशन, आवास जिओ टेग अन्य सारे ऑनलाइन कर निर्देश के अनुसार किया जाता है लेकिन इतने कम मानदेय मात्र 4,000 रुपए वह भी नियमित हर महा नहीं मिलता है। अधिकतर दो-तीन माह या फिर त्योहारों के समय ही मानदेय होता है। बढ़ती महंगाई इतने अल्प मानदेय में परिवार को भरण पोषण कैसा होगा साथी ही समय पर कार्य न करने पर उच्च अधिकारी द्वारा वेतन काटने, या अलग-अलग तरीके से दबाव दिया जाता है और अनेक ऐसे कई कारण है जिसके कारण पेसा मोबिलाइजरों का शोषण हो रहा है। पूर्व में भी प्रयास किया था इस्तीफा देने का लेकिन परिजनों द्वारा मुझे रोक दिया गया था कि मानदेय वृद्धि हो चुकी है अब 8,000 का आदेश निकलने वाला है परंतु फिर भी कुछ समय बाद सोशल मीडिया में अचानक से मानदेय निरस्त होने का न्यूज वायरल हो रहा था। ऐसा दो तीन बार हो चुका है।